बिली आइलिश को बचपन में थी पॉर्न फिल्में देखने की लत

# ## International

(www.arya-tv.com) मशहूर अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर बिली आइलिश अपने गानों को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बिली ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से वे सुर्खियों में हैं। बिली ने बताया है कि बचपन में उन्हें पॉर्न फिल्में देखने की लत थी, जिसके कारण उनके दिमाग पर बहुत असर पड़ा था।

 पॉर्न फिल्में एक शर्म की बात हैं

20 साल की बिली का कहना है कि पॉर्न देखने के कारण उन्हें रात में बुरे सपने भी आते थे। बिली ने कहा, “मुझे लगता है कि पॉर्न फिल्में एक शर्म की बात हैं। मैं सच कहूं तो मैंने बहुत पॉर्न देखी हैं। मैंने केवल 11 साल की उम्र में पॉर्न फिल्में देखना शुरू कर दिया था। मुझे लगता है कि इसने सच में मेरा दिमाग खराब कर दिया था। मैं खुद को एकदम बर्बाद महसूस करती थी क्योंकि मैं इतना पॉर्न देखती थी।”

7 बार मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड्स से सम्मानित

बिली ने इस इंटरव्यू में बताया कि वह बेहद हिंसक पॉर्न फिल्में देखा करती थी। इसके कारण उन्हें रात में बुरे सपने भी आने लगे थे। बिली ने कहा कि पॉर्न के कारण सेक्स के लिए आपकी सामान्य धारणाएं बदल जाती हैं। बिली ने कहा, ‘जब शुरू में मैंने सेक्स किया तो मैं बुरी चीजों के लिए मना नहीं कर पा रही थी, क्योंकि मुझे लगा कि यही सही होता है।’ बिली ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इस बारे में अपनी मां को बताया तो वह भी डर गई थीं। लॉस ऐंजिलिस में जन्मीं बिली आइलिश का 2016 में रिलीज हुआ गाना ओशन आइज खूब मशहूर हुआ था। बिली आइलिश को 7 बार मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।