नगर आयुक्त हर मुद्दे पर फेल

Lucknow

 कम्प्यूटर शिकायत पर झूठी रिपोर्ट दे रहे मार्ग प्रकाश के अभियंता

  • नगर आयुक्त जनता की कम ,नेताओं की फरियाद ज्यादा सुन रहे
  • दिन भर नेताओं से कमरा भरा रहता है,अन्दर के कमरे में जगह नहीं रहती

(arya tv)वैसे तो नगर निगम हर समय अपने कारनामों से सुखिर्यों का केन्द्र रहता है पर ताजा मामला कम्प्यूटर शिकायत का है जहां पर बिना कार्य कराये ही झूठी रिपोर्ट जनता के मोबाइल पर भेज दी जा रही है कि कार्य हो चुका है या आपकी समस्या दूर की जा चुकी है। मामला रूचिखण्ड निवासी एक वकील का है जिनके द्वारा कई दिनों पूर्व लाइट न जलने की शिकायत कम्प्यूटर पर की गयी थी। करीब एक सप्ताह पहले वकील महोदय के मोबाइल पर एक एसएमएस आया कि आपकी समस्या दूर की जा चुकी है। वकील साहब नगर निगम के झूठे एसएमएस की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की तैयारी कर रहे हैं। अब देखना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से क्या कार्यवाही होती है। यह वकील साहब का मामला था तो एक खबर बन गयी है पर क्या वास्तव में नगर निगम आम जनता से ऐसा धोखा कर रहा है तो यह घोर अपराध की श्रेणी में आता है। यह सिर्फ काम की बात नहीं यह मुख्यमंत्री योगी को विकास के नाम पर पूरी तरह से फेल करने की कोशिश है जिसकी पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए। अभी कुछ दिनों पहले पूरे शहर में डेंगू के बहुत से मामले सामने आये इससे यह साफ साबित होता है कि चाहे सफाई का मामला हो या फागिंग का सारे मामलों में नगर निगम सिर्फ दिखावे की स्थिति में ही खड़ा नजर आ रहा है।

डॉ.अजय शुक्ला
राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार
मो.9235706144