कृषि विकास बैंक ने संकट में घिरे किसानों को दी राहत, शुरू की ऋण पुनर्गठन योजना
भोपाल।(www.arya-tv.com) माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए मंडल की परीक्षाओं के लिए भरे गए नामांकन (परीक्षा आवेदन) में नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय, माध्यम, लिंग, शुल्क छूट श्रेणी में ऑनलाइन संशोधन के लिए पांच फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया था। माशिमं ने इसमें संशोधन करते हुए बढ़ोतरी कर दी है।
अब 20 फरवरी तक 25 रुपये शुल्क चुकाकर संशोधन कराया जा सकता है। पांच माच तक 300 रुपये शुल्क जमा कर संशोधन कराया जा सकता है। माशिमं के प्रवक्ता एसके चौरसिया ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का संशोधन कराया जा सकेगा।