(www.arya-tv.com) भारतीय सेना में नौकरी आज के समय में युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है। इसके पीछे का प्रमुख कारण भारतीय सेना से जुड़ा सम्मान है। अगर आप भी भारतीय सेना से जुड़ना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहद ही खास मौका उपलब्ध है। भारतीय वायु सेना ने ग्रुप X व ग्रुप Y के विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। अगर आप भी भारतीय वायु सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो इस मौके को हाथ से जाने न दें।
इसमें चयन के बाद ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को 14,600 रु. का मानदेय मिलने लगता है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ग्रुप X में 33100 रु. व ग्रुप Y के अभ्यर्थियों को 26,900 रु. प्रतिमाह का वेतन दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें अन्य भत्ते व सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। साथ ही यह नौकरी 12वीं के बाद ही उपलब्ध है, जो कि इसे सबसे बेहतरीन करियर विकल्प बनाती है।
एयरफोर्स ग्रुप X व ग्रुप Y की तैयारी के लिए safalta.com खास कोर्सेज लाया है। इन 70 दिनों के खास कोर्स में आपको 150 घंटे से ज्यादा की लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज व रिकॉर्डेड वीडियो क्लासेज प्रदान की जाएंगी। साथ ही ढेरों वीकली टेस्ट व मॉक टेस्ट कराए जाएंगे। छात्रों की तैयारी को और भी पक्का करने के लिए पीडीएफ स्टडी मैटेरियल प्रदान किए जाएंगे। अधिक से अधिक डाउट सेशन व प्रैक्टिस सेशन भी कराए जाएंगे। लाइव क्लास का रिकॉर्डेड बैकअप भी मिलेगा ताकि लाइव क्लास छूटने पर छात्रों का नुकसान न हो। परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट व ऐक्युरेसी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।