(www.arya-tv.com) प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जो उस समय की है जब वह केवल 17 साल की थीं। इस तस्वीर में प्रियंका बेहद स्लिम दिख रही हैं। प्रियंका ने जैसे ही यह तस्वीर शेयर की, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, च्लीन और मीन 17 की उम्र में।ज् इसी के साथ उन्होंने अपनी किताब कौ हैशटैग किया है।
प्रियंका की इस तस्वीर पर लोगों ने जमकर कॉमेंट किए हैं। साल 2000 में मिस यूनिवर्स रहीं लारा दत्ता और मिस एशिया पेसिफिक दीया मिर्जा ने प्रियंका की तस्वीर पर कॉमेंट किया है। लारा दत्ता ने लिखा- मुझे यह लड़की याद है। प्रियंका की इस तस्वीर पर रितिक ने च्स्वीटज् लिखा, वहीं कटरीना कैफ और राजकुमार राव ने हार्ट इमोजी बनाकर उनकी इस तस्वीर को लाइक किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में लंदन में अपनी अगली फिल्म च्टेक्स्ट फॉर यूज् की शूटिंग खत्म की हैस जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।