(www.arya-tv.com)करीना कपूर- सैफ, हार्दिक- नताशा, अनुष्का- विराट के बाद अब करणवीर बोहरा और टीजे ने भी अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। दो जुड़वा बेटियों विएना और बैला के बाद अब उनके घर जल्द एक नन्हा मेहमान आने वाला है। इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करणवीर बोहरा ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर की है।
टीवी एक्ट्रेस और रेडियो एंकर टीजे सिंधू ने पति करण को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज के तौर पर ये गुड न्यूज दी है जिसके बाद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वाइफ टीजे की प्रेंग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है। कुछ खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक्टर ने लिखा, ‘दुनिया में बच्चे हमारे जरिए आते हैं, मगर ये सब भगवान के हाथों में होता है। वो एक महान निर्माता है, वो जो हर एक छोटी डिटेल बनाता है। हम सिर्फ एक जरिया हैं। उसका आशीर्वाद लेने के लिए इंतजार कर रहा हूं। शुक्रिया हमारी डिवाइन इस बेहतरीन सरप्राइज के लिए। हम बहुत ज्यादा ग्रेटफुल हैं कि भगवान ने हमें दोबारा पैरेंट्स बनने का मौका दिया। ये मेरे लिए सबसे बेहतरीन जन्मदिन का तोहफा है’।