व्हाट्सएप के फ़र्जी मेसेज से केसे बचे?

Technology

 (Arya Tv Lucknow):Shivam

व्हाट्सएपल पर फर्जी मेसेज लोगों को और बच्चों के दीमक पर गलत प्रभावं डालता हैं और जेसे गॉव में या सहर में आये अंजान व्यक्ति को एसे देखदे हैं जेसे वो चोरो ही हैं लोगों का नजरिया या निगाहे तबतक उसपर रहती हैं जबतक व् चला नही जाता हैं  Image result for whatsapp

एसे मेसेज लोगों का नजरिया और सुचने का तरीका बदल देते हैं

फर्जी मेसेजों के करण हल ही में 5 लोगों को मौत के घाट उतर दिया गया एसे फर्जी मेसेज लोगों के मौत का कारण बनते हैं

एसे मेसेज जो लोगों को पता भी नही होता हैं यह सही हे या गलत अंजान लोगों को अपना सीकर बना लेती हैं कई बार जमला करने वाले लोगों की संख्या इतनी खोंखर हो जाती हैं न जाने लोगों को मौत के घाट उतर देती हैं

सरकार का केसा रहा रवैया

 केंद्र सरकार के सख्‍त रूख के बाद देश के प्रमुख अखबारों में दिए विज्ञापन से व्हाट्सएप ने फर्जी संदेश से बचने के अहम टिप्स दिए हैं। व्हाट्सएप ने अगले कुछ दिनों में ऐसा फीचर लाने का भी भरोसा दिया है, जिससे फेक मेसेज की पहचान की जा सके। आइए जानते हैं कि आखिर क्‍या हैं वो अहम पांच टिप्‍स- 1- यदि मैसेज से आपको क्रोध आता है या डर लगता है तो सावधान हो जाएं: अगर आप व्हाट्सएप फॉरवर्ड में कुछ ऐसा पढ़ते हैं, जिससे आपको क्रोध आता है या भय लगता है, तो तत्‍काल सावधान हो जाइए। ऐसे संदेशों की पड़ताल जरूरी है। आप यह जानने की कोशिश करें कि कहीं उस संदेश का मकसद आपके मन में ऐसी ही भावनाओं को जगाना तो नहीं था ? अगर जवाब हां में है तो आप उक्‍त संदेशों को दूसरों के साथ साझा कदापि न करें और न ही फॉरवर्ड करें।

2- ऐसे मैसेज से बचें जो थोड़े पृथक हों : अधिकांश ऐसे मैसेज जिनमें धोखा या झूठी खबरें होती हैं, उनमें गलत वर्तनी का प्रयोग किया जाता है। ऐसे सूचक चिह्नों को ध्यान में रखें ताकि आप पता लगा सकें कि संदेश में निहित जानकारी सच है या नहीं।