- गंगटोक सिक्किम में मौसम खराब
(www.arya-tv.com)पूूववर्ती राज्य सिक्किम में अचानक मौसम खराब होने से अफरा तफरी का माहौल हो गया है। सूत्रों की माने तो आये वीडियों के अनुसार अचानक मौसम ने रूख बदला और भारी ओलावृष्टि ने सबको चौका दिया। अब एक तरफ कोरोना से लोग परेशान और दूसरी तरफ मौसम का यह मिजााज लगता है भगवान भी रूठे हुए हैं।
मौसम खराब जनता परेशान
अचानक बदले मौसम ने सबको हैरान कर दिया,इस कारण सड़कों पर आवागमन प्रभावित हुआ और लोग अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाये। माना जा रहा है कि अभी कुछ समय तक ऐसे ही मौसम रहने की उम्मीद जतायी जा रही है। मौसम विभाग की माने तो जल्द ही मौसम में बदलाव होगा।
एम.जी.मार्ग का वीडियो देखें