सरकारी अस्पताल में सक्रिय दलालों के सामने मजबूर सीएमएस!

Bareilly Zone UP
  • महिलाओं को दे रहे लालच
  • दलाल पूनम बनी आफत

बरेेली(www.arya-tv.com) शासन की मंशा जरूरतमंदों को मुफ्त व अच्छी सेहत दिलाने की है, लेकिन बरेली में अस्पतालों के इर्द-गिर्द घूमने वाले कुछ दलाल इस पर बाधा बन रहे हैं। कुछ कमीशन व उपहार की अभिलाषा में सक्रिय दलाल मरीजों को बहका कर दूसरे अस्पताल में भर्ती करवा रहे हैं। सुबह से शाम तक किसी बगुले की तरह बस शिकार पर निगाह बनाए रहते हैं।

सरकारी अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं को लालच देकर प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती करवा रहे हैं। इतना ही नहीं अल्ट्रासाउंड व अन्य जांचें भी वही करवा रहे हैं। महिला अस्पताल में ऐसी ही दलाल पूनम भी डॉ. अलका शर्मा के लिए आफत बनी है। मजेदार बात यह है, जब भी कोई इसे पकडऩे आता है तो वह भाग निकलती है। अब मैडम ने अस्पताल परिसर में कहीं भी दिखाई देने पर सीधे पुलिस को बुलाने के निर्देश दिए हैं। गेट पर भी लोग बैठा दिए हैं।

बरेली मंडल का यह बड़ा अस्पताल है तो स्टाफ भी अधिक होगा और संसाधन भी। जितने अधिक संसाधन उतनी ही बड़ी अव्यवस्था। एक काम पूरा हो तो दूसरा अधूरा रह जाए। अधिकारी, बाबू से लेकर सभी पर काम का जबरदस्त बोझ। इन्हीं के बीच एक मैडम, जिन पर पूरे अस्पताल के प्रबंधन की जिम्मेदारी है मगर अफसोस वह अपनी कुर्सी का ही प्रबंध नहीं कर पा रहीं।

करीब डेढ़ साल हो गया उन्हें यहां आए। अस्पताल वालों ने बैठने को कुछ पीछे कमरा दिया है। मैडम को वहां बैठना कतई गंवारा नहीं इसलिए मुख्य कार्यालय में ही बैठ जाती हैं। वह बैठती हैं तो कंप्यूटर ऑपरेटर भी साथ होता है। उनके बैठने पर दूसरे स्टाफ को कुर्सी नहीं मिल पाती। इसे लेकर अक्सर मनमुटाव होता है। कुछ दिन पहले भी ऐसा ही वाकया हुआ। कुर्सी के लिए उनका विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ी तो उनसे अपने कमरे में बैठने को कह दिया।