लॉरेंस बिश्नोई मासूम बच्चा… निभा रहा असली भाईचारा… कुख्यात गैंगस्टर को साध्वी ने बताया गांधीवादी

# ## National

(www.arya-tv.com)  महाराष्ट्र के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को धमकी देने वाला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची का अजीबोगरीब बयान आया है. मुजफ्फरनगर पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि जितना मैंने टीवी पर देखा है लॉरेंस बिश्नोई मासूम बच्चा सा दिखता है. इतना ही नहीं साध्वी प्राची ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई असली गांधीवादी है और सही भाईचारा निभा रहा है.

बुढ़ाना के अखिल त्यागी के घर जा रही साध्वी प्राची ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह किसी अपराधी का समर्थन नहीं करती. लेकिन बिश्नोई समाज प्रकृति और जीवों की पूजा करता है. गांधी जी भी जीवों का समर्थन करते थे. लॉरेंस बिश्नोई भी प्रकृति और जीवों से प्रेम करता है. यही वजह है कि वह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के खिलाफ बोल रहा है.

बारूद की ढेर पर बैठा है मुजफ्फरनगर
इतना ही नहीं साध्वी प्राची ने 19 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के प्रोटेस्ट पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर को दहलाने की साजिश रची जा रही हैं. 19 अक्टूबर को भी यही साजिश रची गई थी. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर बरोड़ की ढेर पर बैठा है. गौरतलब है कि अखिल त्यागी नाम के एक शख्स द्वारा सोशल मीडिया पर किये गए एक पोस्ट के बाद सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए थे. साथ ही आरोपी अखिल के घर और दुकान पर पथराव भी किया गया था.