भारत के 9 शिक्षकों विश्व में नाम रोशन किया

# ## Education

(www.aryatv.com) बाबासाहेब भीमराव अम्‍बेडकर केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय, लखनऊ के 09 शिक्षकों ने एक बड़ी अंतराष्ट्रीय उपलब्धि अपने नाम की है। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विश्व के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की एक सूची तैयार की गई है। जिसमें विवि के 11 शिक्षकों ने अपनी जगह सुरक्षित की है। इन सभी 09 शिक्षकों को उनके सभी शोध प्रकाशनों और उद्धरणों के आधार पर यह स्थान प्राप्त हुआ है।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल दुनिया भर के शीर्ष 2% शोधकर्ताओं के लिए उनके शोध प्रकाशनों के आधार पर डेटा जारी करती है। यह प्रतिष्ठित एल्सेवियर्स द्वारा प्रकाशित किया गया है।

इस वर्ष इस सूची में जिन शिक्षकों ने जगह बनाई है उनमें प्रो0 राम चंद्रा, प्रो0 बी0 सी0 यादव, प्रो0 बी0 एस0 भदौरिया, प्रो0 नवीन कुमार अरोरा, डॉ0 पंकज कुमार अरोरा, डॉ0 राम नरेश भार्गव, डॉ0 विमल चंद्र पांडेय, डॉ0 आदित्य खम्पारिया एवं डॉ0 देवेश कुमार शामिल हैं।

विवि के डॉ0 विमल चंद्र पांडेय को एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में, प्रो0 राम चंद्रा को एनवायरनमेंटल साइंसेज के क्षेत्र में, डॉ0 देवेश कुमार को जनरल केमिस्ट्री के क्षेत्र में तथा प्रो0 बी0 एस0 भदौरिया को मैकेनिकल इंजीनियरिंग और ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में लगातार दूसरी बार इस सूची में जगह मिली है।