ब्राह्मण परिवार के मुखिया शिव शंकर अवस्थी के कार्यालय पर मनाया गया 78 वा झंडा दिवस

Lucknow

(www.arya-tv.com) ब्राह्मण परिवार के कार्यालय उत्तम लॉन कृष्णा नगर लखनऊ में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर ब्राह्मण परिवार के यशस्वी अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी ने ध्वजारोहण किया और मां भारती और भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के आजादी में अपने जीवन को न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को याद किया । कार्यक्रम में ब्राह्मण परिवार के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी अपनी बात रखी कार्यक्रम में ब्राह्मण परिवार के सचिव रामकेवाल मिश्र, कोषाध्यक्ष योगेश दुबे,सत्यस्वरूप अग्निहोत्री, जितेंद्र तिवारी, राजीव मिश्र ,धर्मेंद्र अवस्थी ,सहित सैकड़ों सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन ब्राह्मण परिवार के संगठन मंत्री अरविन्द कुमार मिश्र ने किया ।