दिन पर दिन सस्ता हो रहा सोना

Business

(www.arya-tv.com) सर्राफा बाजार में आज लगातार तीसरे दिन सोने की चमक कम हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना 63 रुपए सस्ता होकर 47,224 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। हालांकि वायदा बाजार में आज सोने में बढ़त देखने को मिल रही है। MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 44 रुपए की बढ़त के साथ 47,112 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

चांदी की चमक बढ़ी
सर्राफा बाजार में आज चांदी 734 रुपए महंगी होकर 63,691 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं MCX पर ये दोपहर 1 बजे 11 रुपए की बढ़त के साथ 63,851 रुपए पर ट्रेड कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी महंगे हुए
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक कम हुई है। सोना 1,815 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। चांदी भी 24 डॉलर प्रति औंस के ऊपर कारोबार कर रही है।

1 साल में 9 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना
पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था। इसके चलते सोना अगस्त 2020 में 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया था। अब सर्राफा बाजार में सोना 47,224 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी अब भी 8,976 रुपए सस्ता मिल रहा है।

साल के आखिर तक 50 हजार तक जा सकता है सोना
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि शेयर बाजार के मजबूत होने से सोने में थोड़ी गिरावट देखी गई है। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के चलते सोना आने वाले दिनों में फिर महंगा हो सकता है। इस साल के आखिर तक ये 50 हजार रुपए तक जा सकता है।