आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज में मनायी गयी देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ

Uncategorized
  • ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया गया
  • 500 आर्यकुल सदस्यों ने तिरंगा यात्रा निकाली
  • छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये
  • छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये
  • घरों में लगाने के लिए प्रत्येक सदस्य को झण्डे दिये गये

(www.arya-tv.com)आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज बिजनौर में देश की आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से ध्वजारोहण के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर मनाया गया। आजादी के इस अमृत महोत्सव पर आर्यकुल में 500 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह की अगुवाई में देश भक्ति के गीतों के साथ निकाली गयी।

कार्यक्रम का आरम्भ कालेज के चैयरमेन बाबू के.जी.सिंह और प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त ने ध्वजारोहण कर जन मन गण के राष्ट्रीय गान के साथ किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने कहा कि आज का दिन हमारे देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जायेगा क्योंकि यह दिन हमारे देश की 75वीं आजादी के दिन को पूरा करता है। इसी को लेकर हमारे प्रधानमंत्री ने इसको आजादी का अमृत महोत्सव का नाम दिया और पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की।

आज पूरे भारत और विदेशी भूमि पर भी तिरंगा  लहरा रहा है जो कि यह दिखाता है कि हमारे देश में राष्ट्रप्रेम की भावना भरी हुई है। श्री सिंह ने प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की छात्र-छात्राओं से अपील की और कहा कि इस मुहिम से देश आज तरक्की के रास्ते पर है।

इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में आयी नई  शिक्षा नीति के परिवर्तन पर अपनी बात छात्र-छात्राओं को समझाते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति प्रत्येक छात्र-छात्रा को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से बनायी गयी है। इसी नई शिक्षा नीति में परिवर्तन का यही सबसे बड़ा कारण रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक कोर्स में संभावनाओं का अंबार है पर कमी है तो उसको समझने की।  इसी कारण नई शिक्षा नीति में हमारे नई पीढ़ी के छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बदलाव किये गये है जो कि केन्द्र सरकार का एक अच्छा कदम है। 

इसके बाद विद्यालय के लगभग 500 छात्र,छात्राओं और शिक्षकों ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा का नारा लगाते हुए विशाल तिरंगा यात्रा निकाली और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया। साथ ही प्रत्येक छात्र, छात्रा और शिक्षकों को झण्डे का वितरण किया गया। जिसको उनके घर पर लगाने की अपील की गयी।

इसके बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें बी.एड. की छात्रा मौली भट्टाचार्या ने सोलो डॉस से सबका मन मोह लिया। उसके बाद पत्रकारिता की छात्रा लक्ष्मी द्वारा देशभक्ति की सुंदर कविता सुनाई गयी। साथ ही पत्रकारिता की छात्रांए प्रभलीन, शिल्पी और दिव्यांशी द्वारा म्यूजीकल डॉस की प्रस्तुती की गयी। इसके साथ ही पत्रकारिता के बच्चों द्वारा तैयार की  हमारे मौलिक अधिकारी डाक्यूमेंट्री फिल्म भी सबको दिखाई गयी। 

साथ ही अन्त में प्रबंध निदेशक छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण के साथ सभी आगन्तुकों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में उप निदेशक शिक्षा डॉ. अंकिता अग्रवाल, सलाहकार पत्रकारिता विभाग डॉ. अजय शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार एवं संगीत के प्रो. डॉ. अनिल त्रिपाठी, एच.आर. एन. वर्मा, सहा.प्रो. चलती, सहा.प्रो. दीप्ति, सहा.प्रो. आकांक्षा श्रीवास्तव, सहा.प्रो.आकांक्षा सैनी,सहा.प्रो. आरती भट्ट, सहा.प्रो. विनीता दीक्षित, प्रोफेसर आदित्य सिंह, प्रोफेसर वीके सिंह, प्रोफेसर प्रियंका केसरवानी,सहा.प्रो. वर्तनी, सहा.प्रो. दीपिका, सहा.प्रो. संगीता, सहा.प्रो. दिव्या तिवारी,सहा.प्रो. अंशिका शुक्ला,सहा.प्रो. ममता पांडे, डॉ. स्नेहा, सहा.प्रो. पूनम वर्मा, सहा.प्रो. सना परवेज, प्रधानाचार्य एससी तिवारी,सहा.प्रो. प्रणव पांडे, सहा.प्रो. स्वाति रानी, सहा.प्रो. नीलम भास्कर नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, सहा.प्रो. राजेश मौर्य, डॉ- धीरज,  कुमकुम, के. के. विश्नोइ, कमलेश बाजपेई, जेपी वर्मा, अनुज वर्मा, कीर्ति यादव, विवेक साहू , तनु रावत, उमा भल्ला, प्रीति यादव, ललिता गुप्ता, शिवानी, अंशिका, रोहित वर्मा, उप रजिस्ट्रार हर्ष नारायण सिंह, अंकित राय, विनय श्रीवास्तव, निजि सचिव प्रबंध निदेशक सर्वजीत यादव, पूर्णिमा, सहा.प्रो. कम्यूटर अभिषेक सिंह, पवन दूरिया, सत्येंद्र, अंकुर, नरेंद्र प्रताप सिंह, सचिन, सीएफओ त्रिभुवन चौरसिया, राजेश, नरेंद्र कुमार, तकदीर कुमारी, खुशबू कुशवाहा, दुर्गेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।