ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर पीड़िता से 70 हजार की ठगी

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली में ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में एक युवती से 70 हजार रुपये की ठगी हो गई। पीड़िता ने ऑनलाइन खरीदारी के बाद पेमेंट किया तो उसकी दो बार रुपये कट गए। जिसकी शिकायत के लिए पीड़िता ने जब कंपनी के ऑनलाइन टोल फ्री नंबर पर कॉल किया तो वह ठगों का निकला।

उन्होंने पीड़िता को झांसे में लेकर उसके खाते से फिर दो बार में रुपये उड़ा दिए। जिससके पीड़िता को करीब 70 हजार का चूना लग गया। परेशान पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर सेल से करके आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कंपनी नहीं साइबर ठगों का था टोल फ्री नंबर

बरेली के इज्ज्तनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रतिभा ने बताया कि वह खरीदारी के लिए ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग ही करती है। शुक्रवार को वह शॉपिंग कर रहीं थी, उसी रौरान उन्हें एक सामान पसंद आ गया। जिसकी कीमत 854 रुपये का सामान पसंद आ गया। जिसे खरीदने के लिए उन्होंने आर्डर कर दिया और ऑनलाइन पेमेंट किया। इस दौरान उन्होने जब कार्ड लगाया तो उनके कार्ड से एक बार नहीं दो बार 854-854 रुपये कट गए।

जिससे वह परेशान हो गई और कंपनी के ट्रोल फ्री नंबर की ऑनलाइन तलाश की। जिसके बाद कंपनी के ट्रोल फ्री नंबर पर उन्होंने फोन किया तो राहुल नाम के युवक से बात हुई। उसने कुछ देर बाद बात करने के बाद अपने सीनियर रवि को फोन बात करने के लिए कॉल दी। जिसके बाद उन्होंने उससे भी कहा कि खाते से रकम कट गई है। जिसके बाद उन्हें झांसे में लेकर दोनों शातिरों ने उनका खाता नंबर मांगा।

उन्हें यह भनक नहीं लगी कि फोन पर बात करने वाले कंपनी के कर्मचारी नहीं बल्कि साइबर ठग हैं। उन्होंने खाते नंबर के साथ खाते से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ठगों को दे दी। जिसके बाद उनके खाते में दो बार करीब 68 हजार रुपये कट गए। कॉल कटने के बाद जब उनके मोबाइल पर खाते से रुपये निकलने का मैसेज आया तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ कि जिस नंबर पर कॉल किया वह साइबर ठगों का है।

दोबारा नहीं उठा ठगों का नंबर

खाते से 68 हजार रुपये फिर उड़ने से परेशान पीड़िता ने शिकायत के लिए ठगों के नंबर पर फिर कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठा। जिसके बाद उन्होंने इज्जतनगर पुलिस को शिकायत की तो उन्होंने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

उसके बाद मामला साइबर सेल को सौंपा गया। साइबर प्रभारी श्याम यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों के नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है।