103 सीट वाली बोगी में 600 यात्रियों का सफर:मुंबई, सूरत, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में नहीं हैं टिकट

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) छिवकी व प्रयागराज जंक्शन होकर मुंबई, सूरत, पुणे, दिल्ली जाने वाली ट्रेनें इन दिनों हाउसफुल चल रही हैं। स्थिति यह है कि 103 सीटों वाली जनरल बोगी में 600 से ज्यादा यात्री यात्रा करने काे मजबूर हैं। दरअसल, गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद परदेश रहने वाले लोग अब गांव से परदेश की ओर वापस जा रहे हैं।

सबसे ज्यादा भीड़ जनरल बोगी में है, यहां यात्री सिर्फ सीट पर नहीं बल्कि गेट से लेकर शौचालय में बैठकर यात्रा करने को विवश हैं। नीचे जगह नहीं मिली तो बोगी में ही ऊपर चादर को एक छोर से दूसरे छोर में बांधकर उसमें बैठकर यात्रा कर रहे हैं। एक तरफ वंदे भारत जैसी हाइटेक ट्रेनें चलाई जा रही हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ पर्याप्त ट्रेनें न होने की वजह से यात्री 30-30 घंटे का सफर खड़े होकर या शौचालय में बैठकर तय कर रहे हैं। “दैनिक भास्कर” प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों की पड़ताल की तो पता चला कि यात्रियों का यह सफर कितना कठिन है।

यात्री बोले, इसके अलावा कोई विकल्प नहीं

गोरखपुर से मुंबई जा रहे राधेश्याम निषाद ने बताया कि मुंबई में ही सब्जी बेचता हूं। इतने रुपये नहीं हैं कि एसी या स्लीपर में सीट बुक कराके जा सकूं। स्लीपर का टिकट तत्काल में 4000 में मिल रहा था इसलिए जनरल बोगी का टिकट लेकर इस स्थिति में यात्रा कर रहा हूं।आजमगढ़ के राहुल बताते हैं कि वह जब से ट्रेन में बैठे हैं अभी तक एक बार भी उठ नहीं पाया हूं। जगह न होने की वजह से लोग शौचालय में बैठे हैं इससे सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को हो रही है। नखड़ू, हरिश्चंद्र यादव समेत अन्य यात्रियाें ने कहा, यह बात तो मंत्री से लेकर अधिकारी तक जानते हैं कि मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होती है तो ट्रेनों की संख्या बढ़ाई क्यों नहीं जाती है?