अमेरिका में 6 साल के बच्चे ने फायरिंग की:स्कूल में महिला टीचर को गोली मारी

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिका के वर्जीनिया राज्य से गोलीबारी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 साल के बच्चे ने क्लास के अंदर टीचर को गोली मार दी। टीचर एक महिला है और उसकी उम्र 30 साल के आसपास है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे को पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

भरी क्लास में विवाद होने पर गोली चलाई
यह घटना शनिवार को रिकनेक एलिमेंट्री स्कूल में हुई। उस वक्त क्लास में टीचर और बच्चा अकेले थे। पुलिस चीफ स्टीव ड्र्यू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह कोई एक्सीडेंट का मामला नहीं है। बच्चे ने जानबूझकर महिला पर गोली चलाई। ऐसा उसने पूरी क्लास के सामने टीचर से हुए विवाद की वजह से किया। फिलहाल केस को हैंडल करने के लिए वकीलों की सलाह ली जा रही है।

टीचर की हालत नाजुक
ड्र्यू ने बताया कि महिला की हालत नाजुक है। गोली लगने के कारण उसे जो चोट आई है, वो जानलेवा साबित हो सकती है। हालांकि, उसकी स्थिति में सुधार आने की संभावना है। ड्र्यू ने बताया- हमें मिले पिछले अपडेट से पता चलता है कि महिला की हालत सुधर रही है। फायरिंग में कोई बच्चा चोटिल नहीं हुआ है।

स्कूल के बच्चों में फैली दहशत
गोलीबारी के बाद स्कूल में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि घटना में और कोई बच्चे शामिल नहीं थे। अभी इस मामले की जांच की जा रही है। इन्वेस्टिगेशन खत्म होने के बाद ही बताया जा सकेगा कि बच्चे के पास बंदूक कहां से आई और वह उसे स्कूल में कैसे लेकर आया। रिकनेक एलिमेंट्री स्कूल को सोमवार तक के लिए बंद रखा जाएगा।

सेफ्टी के लिए बच्चों को जागरूक करना जरूरी
ड्र्यू ने कहा- इस समय सबसे बड़ी बात यह है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। यही हमारी प्राथमिकता है। न्यूपोर्ट न्यूज पब्लिक स्कूल सुपरिटेंडेंट डॉ. जॉर्ज पार्कर ने कहा- मैं इस घटना से स्तब्ध हूं। हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों और युवाओं के हाथ हथियार न लगें।

अमेरिकी स्कूलों में फायरिंग के मामले बढ़े
अमेरिका में खुलेआम फायरिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर 2022 में ओहायो स्टेट में एक स्कूल फुटबॉल मैच के दौरान फायरिंग हुई थी। इसमें 3 लोगों की मौत हुई थी। यह मुकाबला 2 स्कूल टीमों के बीच खेला जा रहा था।

वहीं, मई 2022 में टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक 18 साल के युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस हमले में 19 स्टूडेंट और 2 टीचर की मौत हुई थी। फायरिंग में 13 बच्चे, स्कूल के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुलिसवाले भी घायल हुए थे। हमलावर ने स्कूल में फायरिंग से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी थी।