- शिक्षा में सुधार एवं विद्यालयों को उच्चीकृत करने के लिए मिशन स्कूल अभियान के महापौर द्वारा की गयी समीक्षा
- अमीनाबाद इंटर कालेज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत चलायी जायेगी कक्षाएं
महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, विद्यार्थियों हेतु मूलभूत सुविधाएं को उच्चीकृत एवं विद्यालयों का सम्पूर्ण विकास के लिए मिशन स्कूल के तहत निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में आज महापौर द्वारा नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह की उपस्थिति में नगर निगम द्वारा संचालित 6 विद्यालयों/कॉलेजों क्रमशः अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज, अमीनाबाद इंटर कालेज, कश्मीरी मोहल्ला म्युनिस्पिल गर्ल्स इंटर कालेज, कश्मीरी मोहल्ला मॉडल मान्टेसरी स्कूल, मॉडल मान्टेसरी स्कूल एवं म्युनिस्पिल नर्सरी स्कूल चिल्ड्रेन पैलेस के प्रधानाचार्य व प्राचार्यो सहित जोनल अधिकारियों व नगर अभियंताओं के साथ बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हेतु बैठक आहूत की गयी।
महापौर ने शहर के गणमान्य व्यक्तियो, निजी संस्था, व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा अंगीकार करने के पश्चात उपरोक्त विद्यालयों के विकास, जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण हेतु कार्ययोजना तैयार की गयी। निर्देशित किया गया समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य अंगीकार करने वाले व्यापारी बंधुओं से व्यक्तिगत रूप में समन्वय स्थापित रखे।
- बैठक में अवगत कराया गया कि पेटीएम फाउंडेशन द्वारा नगर निगम के म्युनिस्पिल गर्ल्स इंटर कालेज व अमीनाबाद इंटर कालेज के विद्याथियों की कम्प्यूटर शिक्षा की लैब के लिए 100 लैपटॉप उपलब्ध कराये जायेगे जिसकी कार्यवाही प्रगति पर है।
- बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज में बहुउपयोगी हॉल व 5 कक्ष बनाये जाने पर चर्चा हुई। अवगत कराया गया कि उक्त कार्य एम.एल.सी. निधि से प्राप्त धनराशि से कराया जायेगा। उक्त निधि की धनराशि प्राप्त करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया है।
- बैठक में अमीनाबाद इंटर कालेज में हॉल व रसायन लैब के जीर्णोद्धार तथा कश्मीरी मोहल्ला गर्ल्स इ.कालेज हॉल का जीर्णोद्धार किए जाने के बिन्दु पर प्रस्ताव तैयार कर नगर निगम निधि से कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये।
- बैठक में चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि अमीनाबाद इंटर कालेज स्थित हॉल में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कक्षाएं चलायी जाय। अवगत कराया गया कि
बैठक में अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता सिविल महेश वर्मा, प्रभारी अधिष्ठान श्रीमती अम्बी बिष्ट, समस्त प्रचानाचार्य, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त नगर अभियंता व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।