30 जुलाई सेआरंभ होगा 566 मीटर लंबा श्रीरामजन्मभूमि पथ :इसी पथ से होकर रामलला का दर्शन कर सकेंगे भक्त

# ## UP

(www.arya-tv.com) 30 जुलाई दिन रविवार को रामलला के दर्शन के लिए नया मार्ग आरंभ होगा। इसके बाद श्रद्धालु 566 लंबे श्रीरामजन्मभूमि पथ से होकर रामलला का दर्शन कर सकेंगे। 39 करोड़ से यह मार्ग करीब डेढ़ साल में बनकर तैयार हुआ है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय रामजन्म भूमि दर्शन मार्ग के शुभारंभ के अवसर पर मीडिया को आमंत्रित किया है।

रंग महल बैरियर होकर जाने वाला पुराना मार्ग बंद होगा

उन्होंने दोपहर 1:30 बजे अमावां मंदिर स्थित रानी महल पर मीडिया को आमंत्रित किया है। माना जा रहा है कि रामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर के निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए रंग महल बैरियर होकर जाने वाला पुराना मार्ग बंद कर दिया जाएगा। इसका संकेत पहले ही ट्रस्ट दे चुका है। जनवरी 2024 में 15 से 24 के बीच रामलला की प्रतिष्ठा होनी है। इससे पहले मंदिर और उससे जुड़े सभी निर्माण कार्य को पूरा किया जाना है।

जन्मभूमि पथ पर पीले और गुलाबी रंग के फूल लगेंगे

मंडलायुक्त गौरव दयाल के अनुसार वन विभाग द्वारा 566 मीटर लम्बे जन्मभूमि पथ पर पीले रंग के फूलो वाले ताइबेबुया अर्जेंसिया व गुलाबी रंग के फूलो वाले ताइबेबुया रोजिया के लगभग 184 पौधे लगाए जाएंगे उक्त पौधे सजावटी पैटर्न का अनुपालन करते हुए पथ के उभय पक्षों में प्रत्येक 06-06 मीटर के चैनेज में क्रमशः रोपित किये जाएंगे।

पिंक सैंड स्टोन से बना यह मार्ग बेहद खूबसूरत 

रामलला की आरती के लिए पास की सुविधा का काउंटर भी इसी मार्ग पर तैयार है। इस भव्य मार्ग को फूलों से भी सजाया जाएगा। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने वन विभाग और अयोध्या विकास प्राधिकरण को इसके लिए निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इस मार्ग पर भव्य रोशनी की व्यवस्था की गई है। पिंक सैंड स्टोन से बना यह मार्ग बेहद खूबसूरत बनाया गया है। इसकी चौड़ाई करीब 100 फिट रखी गई है।