Opinion Poll: यूपी में BJP तोड़ेगी अपना ही रिकॉर्ड या रह जाएगी पीछे? सर्वे में बड़ा खुलासा

# ## UP

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अपने सहयोगियों- क्रमशः राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल सोने लाल और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल यानी निषाद पार्टी के साथ मिलकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

सर्वे में दावा किया गया है कि बीजेपी नीत एनडीए को यूपी के कुल वोट में से 51 फीसदी उसको हासिल हो सकती हैं. साल 2014 के चुनाव की बात करें तो उसे 42. 63 फीसदी वोट मिले थे. वहीं एनडीए को 43.63 प्रतिशत मत मिले थे. इसके अलावा साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 49.98 फीसदी और एनडीए को 1.21 वोट मिले थे. दोनों का मिलाकर कुल वोट प्रतिशत 51.19 फीसदी था.

वहीं इंडिया अलायंस (समाजवादी पार्टी और कांग्रेस) को 35 फीसदी और बसपा को 8 फीसदी वोट मिल सकता है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा ने साथ में इलेक्शन लड़ा था. हालांकि चुनाव परिणाम के बाद बसपा सुप्रीमो ने सपा संग नाता तोड़ लिया था.2019 के इलेक्शन में सपा को पांच सीटें मिलीं थीं और 18.11 फीसदी वोट मिले थे.वहीं कांग्रेस का हाल साल 2014 के मुकाबले और भी ज्यादा खराब था. साल 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस 2 सीटों पर जीती थी लेकिन 2019 के चुनाव में 6.36 फीसदी मतों के साथ पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली. राहुल गांधी अपनी पारंपरिक अमेठी सीट नहीं बचा पाए थे.