वाराणसी में काशी विश्वनाथ-शृंगारगौरी के दर्शन-पूजन पर 24 शिवसैनिक गिरफ्तार

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)वाराणसी में सावन के अंतिम सोमवार को काशी विश्वनाथ और श्रृंगार गौरी का दर्शन-पूजन की जिद पर शिव सैनिक अड़ गए। वाराणसी के अस्सी, लक्सा और रामनगर से शिव सैनिकों ने जुलूस निकालकर ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी की पूजा का प्रयास किया। पुलिस ने वार्षिक पूजन के अलावा किसी भी तरह की अनुमति से इनकार करते हुए शिव सैनिकों को रोका।

इस दौरान शिव सैनिकों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। इसके   बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। 2 स्थान से 50 से ज्यादा शिव सैनिकों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को दशाश्वमेध थाने ले जाया गया, जहां पर निजी मुचालका भरवाकर सभी को छोड़ दिया गया।

सावन के अंतिम सोमवार की भीड़ और शिव सैनिकों के आने को लेकर भारी गहमागहमी का माहौल होने के साथ ही काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। दोपहर बाद बड़ी संख्या में शिव सैनिक ज्ञानवापी परिसर के अंदर मौजूद श्रृंगार गौरी मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंच गए।

पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका तो शिव सैनिकों ने नारेबाजी की। सावन के अंतिम सोमवार पर वे पुरानी परंपरा का निर्वहन करने पर जलाभिषेक की जिद पर अड़ गए. इसके बाद पुलिस ने करीब 24 शिव सैनिकों को हिरासत में ले लिया, हालांकि अन्य शिव सैनिक थाने के बाहर जुटे रहे।

शिव सैनिकों ने पुलिस प्रशासन विरोधी नारेबाजी की और मांग की कि उन्हें जलाभिषेक और दर्शन-पूजन करने की अनुमति दी जाए। कहा कि हमारा यह विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शिव सैनिकों को समझा बुझाकर शांत कराया और थाना दशाश्वमेध पर लाकर निजी मुचलके पर रिहा किया जा रहा है।