खेल-खेल में चुंबक निगल गया 5 साल का मासूम, परिजनों की थम गई सांसें, फिर जो हुआ वो…

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ. यूपी के मेरठ के तक्षशिला कॉलोनी में मोहित शर्मा परिवार के साथ रहते हैं. उनका पांच साल का बेटा अनिक एलकेजी में पढ़ता है. बच्चे की मां भी उसी स्कूल में शिक्षिका हैं. मोहित ने बताया कि उनका बेटा बिस्तर पर खेल रहा था और उसने एक चुंबक निगल लिया. शक होने पर पिता ने पूछा तो उसने घटना के बारे में बताया. मोहित और उनकी पत्नी घबरा गए और बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. इमरजेंसी में डॉक्टर ने बच्चे को देखा और उसका एक्सरे कराया. एक्सरे में बच्चे के पेट में चुंबक दिखाई दिया.

डॉक्टर ने बताया कि चुंबक बच्चे की छोटी आंत में दिखा है. कुछ घंटे बाद दोबारा फिर एक्सरे कराया गया तो चुंबक छोटी आंत से सरककर बड़ी आंत में पहुंच गया. आज जब चुंबक मल के रास्ते बाहर निकला तो माता-पिता ने राहत की सांस ली और सभी की जान में जान आई.

दूरबीन से निकाला जाता है चुंबक
डॉक्टर ने बताया कि चुंबक गोल और नुकीला दो तरह का होता है. नुकीला चुंबक पेट में चला जाए तो वह आंतों को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर दो चुंबक बच्चा निगल गया होता और दोनों पेट में जाकर चिपक गए होते तो हालात और भयावह हो सकते थे. वो कहते हैं कि आमतौर पर ऐसे पदार्थ मल के रास्ते निकल जाते हैं, लेकिन यदि नहीं निकलता तो उसे दूरबीन से निकाला जाता है.

बच्चों के पर ध्यान रखने की जरूरत
उन्होंने बताया कि यदि चुंबक पेट में हो और मरीज का एमआरआई या सीटी स्कैन कर दिया जाए तो चुबक का खिंचाव मशीन की ओर होने से स्थिति बिगड़ जाती है. ये घटना एक सबक देती है कि बच्चों के साथ कितनी सावधानी की जरूरत है. बच्चे को खेलने के लिए कोई नुकीली या धारदार चीज न दें, ये जानलेवा हो सकती हैं.

ये लक्षण दिखे तो ले जाएं अस्पताल
चुंबक और मोती जैसी चीजें बच्चों की पहुंच से दूर रखें. बच्चा कोई चीज निगल जाए तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं. किसी चीज के निगलने पर बच्चे का बार-बार खांसना, उलटी होना, पेट में दर्द होना जैसे लक्षण दिखे तो उसे फौरन अस्पताल ले जाएं.