सिंचाई- जल संसाधन और कृषि विभाग में आई बंपर वैकेंसी, जान लीजिए कौन कर सकते हैं आवेदन

# ## National

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश सरकार ने खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस क्रम में सिंचाई एवं जल संसाधन और कृषि विभाग की ओर से रिक्ति की अनुशंसा भेजी गई है।

इसके आधार पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) सिंचाई एवं जल संसाधन और कृषि विभाग में नक्शानवीस और मानचित्रक पद पर 283 भर्तियां करेगा। गुरुवार को आयोग ने भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया।

इन पदों के लिए 18 दिसंबर से 8 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। शुल्क समायोजन और आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है।सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में नक्शानवीस के पदों पर सामान्य चयन से 172 और विशेष चयन से 78 पदों पर भर्तियां होंगी।

विशेष चयन में वे पद हैं, जिन पर रिजर्व श्रेणी की बैकलॉग वाली भर्तियां होंगी। कृषि विभाग में मानचित्रक के पद पर 33 भर्तियां होंगी। इस भर्ती परीक्षा में वही आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा- 2022 में प्रतिभाग किया है।

नक्शानवीस के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल और मानचित्रक के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल रखी गई है।

अक्टूबर 2022 में हुई थी पीईटी

यूपी पीईटी 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को हुआ था। ऑनलाइन मोड पर हुई इस परीक्षा में करीब 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से 25 लाख अभ्यर्थी टेस्ट में शामिल हुए थे।

इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट इसी साल जनवरी में जारी किया गया था। यूपीएसएसएससी की ओर आयोजित पीईटी के सफल अभ्यर्थियों से राज्य सरकार के ग्रुप बी और सी के खाली पदों को भरने की योजना है।

इसी के तहत अब सरकार की ओर से नक्शानवीस और मानचित्रक के पदों पर नियुक्ति की तैयारी शुरू की गई है। यूपीएसएसएससी की ओर से इस प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा।