(www.arya-tv.com) दिल्ली में हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन अब मजा देने वाली यही बारिश सजा बनती जा रही है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से दिल्ली के कई इलाके पानी-पानी हो गए हैं ।
जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और कई गाड़ियां बीच में खराब हो गईं। दिल्ली एनसीआर की इस बारिश ने पिछले 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं हिमाचल में अलग-अलग घटनाओं में बारिश की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है।
राजधानी में कल रविवार सुबह 8.30 बजे तक हुई बारिश के बाद जुलाई में 24 घंटे यानी एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का 41 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह से लेकर रविवार सुबह 8.30 बजे तक 153 मिमी बारिश दर्ज की गई जो की 41 सालों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले जुलाई 1982 में 169.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थीं। ऐसे में 25 जुलाई 1982 के बाद आज सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
आज भी भारी बारिश की आशंका
इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को भी दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की आशंका जताई है जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है। कई इलाकों में काफी ज्यादा पानी भर गया है। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। खराब मौसम के चलते कई इलाकों में पावर कट और इंटरनेट की समस्या भी हो रही है।
दिल्ली में अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बारिश की इस समस्या को लेकर ट्वीट किया है और बताया कि सभी अफसरों की रविवार की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है और उन्हें ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम केजरीवाल ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में 126 मिमी बारिश हुई। मानसून सीजन की टोटल बारिश का 15 फीसदी केवल 12 घंटे में बरसा लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है। जिन इलाकों में परेशानी है वहां दिल्ली के मंत्री और मेयर इस्पेक्शन के लिए जाएंगे। उनकी रविवार की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है।
दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। राजस्थान में बारिश से 4 और उत्तर प्रदेश में तीन लोगों की मौत की खबर है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश के चलते पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से तीन मौतें शिमला में हुई जबकि एक चंबा में और एक कुल्लू में हुई है। इससे अलावा जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश हो रही है जिसका असर अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ा।