क्रिकेट खेलते-खेलते 34 साल के युवक को पड़ा हार्ट अटैक, मौके पर ही हो गई मौत

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) जिंदगी में कभी-कभी कुछ इसी तरह के अचानक से हादसे होते हैं. जो खुशियों को मातम में बदल देते हैं. कुछ इसी तरह का मामलामेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में देखने को मिले मिला. जब 34 वर्षीय दुष्यंत नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ गांधी बाग मैदान में क्रिकेट खेलने चला गया. बैटिंग करते हुए ही आधे घंटे की कम अंतराल में ही दो बार हार्ट अटैक पड़ने के कारण युवा की ऑन द स्पॉट ही मौत हो गई. जैसे ही इस बात की जानकारी परिवार को लगी. उसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.

दुष्यंत के परिवार के अनुसार उन्हें क्रिकेट खेलना काफी पसंद था. ऐसे में हर रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए गांधी मैदान जाया करते थे. इसी तरीके से 24 दिसंबर 2023 को भी वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गए. बेहतर बैटिंग करते हुए उन्हें अपने क्रिकेट के जुनून को भी देखा है. दोस्तों के अनुसार 13 गेंद में 31 रन की पारी खेलते समय ही उनके सीने में दर्द हुआ. जिससे उन्हें घबराहट महसूस हुई. वह बैटिंग छोड़कर वहीं बैठ गए. कुछ देर बाद फिर से उठे और बैटिंग करने लगे. दोस्त सुमित के अनुसार जैसे ही कुछ देर बाद दुष्यंत ने फिर से बैटिंग शुरू की. तभी उन्हें दूसरा अटैक भी पड़ गया. जिससे कि वह पिच पर ही तड़पते हुए गिर गए. जैसे ही दोस्तों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर द्वारा दुष्यंत को मृत घोषित कर दिया गया.

अस्पताल से ही दोस्तों ने किया परिवार को फोन
सुमित ने बताया कि जैसे ही दुष्यंत को इस तरीके की समस्या हुई. तुरंत वह सभी उसे अस्पताल ले गए .लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंने उसके परिवार वालों को इस बात की सूचना दी. जैसे ही परिवार को इस बात का पता चला, तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. दुष्यंत का डेढ़ साल का बेटा है. अपने बेटे को काफी प्यार करते थे. वहीं उनकी बहन की भी फरवरी में शादी होनी है.

लापरवाही बिल्कुल ना बरतें युवा
मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि किसी को भी अगर दिल के आसपास घबराहट या ऐसी कोई भी समस्या उत्पन्न हो तो वह बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें. तुरंत ही एक्सपर्ट को दिखाएं. साथ इस मौसम के बदलाव में जो दिल के मरीज हैं. उन्हें सुबह के समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. बताते चलें कि दुष्यंत अपने घर में सबसे बड़ा था. उससे एक छोटा भाई और छोटी बहन है. सभी का रो रो के बुरा हाल है.