KGMU की तीसरी मंजिल से3 साल की बच्ची गिरी :गंभीर हेड इंजरी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  KGMU  की ओल्ड OPD में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। OPD की तीसरी मंजिल से एक 3 साल की बच्ची खेलते समय नीचे गिर गई। फिलहाल गंभीर हालत में इसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा हैं। बच्चे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई हैं।

ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने बताया, करीब 3 साल की बच्ची OPD बिल्डिंग से अचानक से नीचे गिर गई थी। उसे गंभीर हेड इंजरी हुई हैं। बच्चे को फिलहाल इंक्यूबेट किया गया। अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक गोण्डा के परसौना गांव निवासी जुबैर की बेटी सबा की आंखों का इलाज केजीएमयू में चल रहा है। बीती 13 फरवरी को उसकी आंख का ऑपरेशन हुआ था। पिता जुबैर का कहना है कि बेटी को मोतियाबिंद था। ऑपरेशन के बाद रूटीन जांच के लिए परिवारीजन माही को लाए थे। पुराने ओपीडी भवन के तीसरे तल पर नेत्र रोग विभाग की ओपीडी का संचालन होता है। डॉक्टर की सलाह पर सुबह करीब 9 बजे माही की आंख में दवा डाली गई थी। इसी दौरान मां अपने दूसरे बच्चों को संभालने लगीं और माही खेलते हुए रैम्प के पास पहुंच गई। परिवारीजनों का कहना है कि पैर फिसल गया और वह तीसरे तल से सीधे भूतल पर जा गिरी।

बच्ची के गिरने से अफरा-तफरी

अमृत फार्मेसी के सामने बच्ची फर्श पर गिरते ही खून से लथपथ हो गई। यह देख दवा खरीदने के लिए खड़े खरीद लोग सन्न रह गए। आनन-फानन में गार्डों ने बच्ची को उठाया। तब तक परिवारीजन भी नीचे आ गए। बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने खून व रेडियोलॉजी से संबंधित दूसरी जांचें कराईं। जांच में सिर में गंभीर चोटे बताई गई हैं। शरीर के दूसरे अंगों में भी चोटें आई हैं।

बच्ची की हालत नाजुक

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया, गुरुवार को ओल्ड OPD में 3 साल की सबा नाम की बच्ची सुबह साढ़े 10 बजे के करीब अचानक नीचे गिर गई। फिलहाल उसका इलाज डॉ. चंद्र कांता की टीम की निगरानी में ट्रामा सेंटर में चल रहा हैं। बच्ची अपने पिता जुबैर के साथ आई थी। इस दौरान उसकी मां भी थी। बच्ची का इलाज नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा था। इस दौरान 2 बच्चे थे, जिनमें से एक के साथ यह हादसा हो गया। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई हैं।