लखनऊ में प्रेरणा स्थल पर 3 हेलिपैड, शादी समारोह के लिए बनेंगे 2 लॉन… वसंतकुंज में 65 एकड़ में निर्माण

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बन रहे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल को कई विशिष्ट सुविधाओं से लैस किया जाएगा। वसंतकुंज में कमल के आकार में बन रहे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में तीन हेलिपैड होंगे। वीआईपी मेहमानों की सुविधा के लिए एलडीए ने यह फैसला लिया है।

इसके साथ यहां एक हिस्से में शादी समारोह जैसे आयोजन भी होंगे। अफसरों का दावा है कि मार्च तक निर्माण पूरा हो जाएगा। इसका उद्‌घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाने की तैयारी भी चल रही है। वसंतकुंज में 65 एकड़ में 120 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल बन रहा है। इसमें एक लाख क्षमता का रैली स्थल होगा।

प्रेरणा स्थल पर बनने वाले स्टेज के साथ रेलिंग और लोगों के बैठने के लिए बेंचनुमा जीने होंगे। टॉइलट के साथ कैफेटेरिया भी बनेगा। अब तक यहां एक हेलिपैड बनाने की योजना थी,

लेकिन वीआईपी मेहमानों की सुविधा के लिए दो और हेलिपैड बनवाए जा रहे हैं। इसके साथ एक हिस्से में दो लॉन बन रहे हैं, जिन्हें शादी समारोह जैसे आयोजनों के लिए बुक किया जाएगा। इससे होने वाली आय से मेनटेनेंस करवाया जाएगा।

1000 गाड़ियों की पार्किंग

प्रेरणा स्थल में 1000 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगा। बाउंड्री के बाहर भी एक हजार गाड़ियों के लिए पार्किंग बनवाई जा रही है। स्मारक में प्रवेश के लिए वीवीआइपी और वीआईपी गेट भी होंगे। आम लोगों के आने-जाने के लिए अलग-अलग गेट होंगे। रैली स्थल और और प्रेरणा स्थल में प्रवेश के गेट भी अलग-अलग होंगे।

800 मीटर की स्लिप रोड

ग्रीन कॉरिडोर से प्रेरणा स्थल को जोड़ने के लिए एलडीए 800 मीटर लंबी स्लिप रोड भी बनाएगा। यह गेट नंबर चार और पांच को जोड़ते हुए सीधे मंच तक जाएगी। इसके लिए डीपीआर में बदलाव किया गया है।

वाटर बॉडी में होंगी मूर्तियां

प्रेरणा स्थल में अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विशाल प्रतिमाएं लगेंगी। अब तक इन प्रतिमाओं को पेड़ों के बीच लगवाने की योजना थी, लेकिन अब इन प्रतिमाओं को वॉटर बॉडी में फाउंटेन के बीच लगाने पर सहमति बनी है।

प्रेरणा स्थल का काम तेजी से चल रहा है। लोगों की सुविधा के लिए कुछ बदलाव किए गए है। मार्च तक निर्माण पूरा हो जाएगा।
डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, एलडीए वीसी

प्रेरणा स्थल एक नजर में:

1,20,000 वर्ग मीटर का होगा रैली स्थल
63 फुट ऊंची होंगी मूर्तियां
600 वर्ग मीटर का एक स्टेज
1000 वर्ग मीटर का दूसरा स्टेज
3700 वर्ग मीटर का ओपन एयर थिएटर