मेरठ में 250 वीडियो की जांच में दो कश्मीरी चेहरे नजर आए, उपद्रवियों की पहचान की जा रही

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) अयोध्या निर्णय और अनुच्छेद 370 के मामले के बाद भी शहर के लोग उग्र नहीं हुए। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उनका बवाली होना पुलिस के लिए समझ से परे साबित हो रहा है। एकत्र किए गए 250 वीडियो देखे गए तो बवालियों के बीच कुछ कश्मीरी चेहरे भी सामने आए। माना जा रहा है कि दिल्ली से हायर किए गए बवालियों में कश्मीरी भी शामिल थे।

कोतवाली पुलिस ने जामा मस्जिद के पास से फुटेज के आधार पर दो कश्मीरियों को दबोच लिया है। साथ ही वीडियो को शहरकाजी के साथ आए कुछ मौजिज लोगों को दिखाया गया। उन्होंने दावा किया कि उक्त लोगों का शहर से कोई ताल्लुक नहीं है। पुलिस की जांच में सामने आया कि कुछ बवाली हापुड़ रोड स्थित एक होटल में रुके थे। देखा जा रहा है कि उन्हें होटल में किसने रुकवाया था।

शहर में हुई हिंसा के सभी वीडियो और फोटो देखने के लिए कप्तान ने पांच टीमें बनाईं। आठ स्थानों पर हुई हिंसा के करीब 250 वीडियो पुलिस ने एकत्र किए हैं। सभी वीडियो को देखकर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। वीडियो में कुछ ऐसे चेहरे दिखाई दे रहे हैं, जो कश्मीरी युवकों से मेल खा रहे हैं। पुलिस मान रही है कि दिल्ली के हायर किए गए उपद्रवी कश्मीर से आए थे। कोतवाली पुलिस ने सुहेल फेज और यावर फेज निवासी गाड़ा वाली अनंतनाग जम्मू कश्मीर को पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि उक्त दोनों बवाल में शामिल थे। खुफिया एजेंसी उक्त दोनों से पूछताछ में जुटी हैं। इनके सहारे पुलिस बाकी बवालियों का कनेक्शन भी तलाश रही है। पुलिस की दो टीमों को दिल्ली भी भेजा है।

कुछ युवक तो ऐसे हैं, जिनका मेरठ से कनेक्शन भी सामने आया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि हापुड़ रोड के एक होटल में कुछ बवाली कई दिनों से रुके हुए थे। देखा जा रहा है कि वह किसकी आइडी पर रुके थे। खत्ता रोड और हापुड़ रोड के कई पार्षदों के नाम सामने आ रहे हैं, पुलिस उन पार्षदों के मोबाइल नंबरों से पड़ताल कर रही है कि उनके दिल्ली में किसके साथ कनेक्शन हैं।

साथ ही पुलिस महानगर में रहने वाले मुस्लिम परिवारों की रिश्तेदारी की भी पड़ताल कर रही है। देखा यह भी जा रहा है कि कहीं बवाल के दौरान उनके रिश्तेदार तो नहीं आए हुए थे। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि ¨हसा के वीडियो हैरत करने वाले हैं, जिनमें बाहरी चेहरों को फोकस किया जा रहा है। उनकी पड़ताल को दो टीमें बनाकर दिल्ली भेजी गईं। पुलिस ने कोतवाली जामा मस्जिद के पास से बवाल करते दो कश्मीरी युवकों को पकड़ा है। इंटेलीजेंस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।

हिंसा में सपा के एक बड़े नेता की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस मान रही है कि सपा के एक कद्दावर नेता की भी हिंसा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में पुलिस उक्त नेताओं के खिलाफ साइलेंट तरीके से साक्ष्य जुटा रही है। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि सपा नेता के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद अगले 24 घंटे में उसका नाम उजागर कर दिया जाएगा।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच भाजपाइयों ने संवाद तेज कर दिया है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रविवार को आइआइएमटी माल रोड पर आयोजित कार्यक्रम में इस कानून के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने साफ किया कि इस बिल में मुस्लिम विरोध जैसा कुछ भी नहीं है और विरोधी दलों ने भ्रामक प्रचार कर हिंसा को उकसाया।