ड्राइवर समेत 2 कोविड पॉजिटिव, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से आने वाले लोगों पर नजर

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के दो संक्रमित और मिले हैं। स्वरूपनगर के रहने वाले 29 वर्षीय युवक को एंटीजन टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं बैंक कर्मियों को लाने व ले जाने वाले वैन चालक में संक्रमण मिला है।

टीमों ने शुरू की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग
कोविड पोर्टल पर संक्रमित युवक का नाम अपडेट होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसके संबंध में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। रैपिड रिस्पांस टीम उसके घर जाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेगी और सैंपल लेगी। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। नगर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हो गई है।

मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया
जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सभी की स्थिति स्थिर है। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत दूसरे शहरों आ रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है।

बैंक कर्मी मिला कोविड पॉजिटिव
वहीं मूसानगर रोड स्थित एक बैंक के कर्मचारियों को लाने और ले जाने वाला वैन चालक कोरोना संक्रमित मिला है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. कैलाश चंद्रा ने मुताबिक वैन चालक कानपुर शहर में रहता है।

सर्दी-जुकाम व बुखार की शिकायत पर सीएचसी घाटमपुर में एंटीजन किट से कोरोना जांच कराई थी। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे दवाओं की किट देकर होम आइसोलेशन में रखा गया है।