विश्व एड्स दिवस आज : 1800 People HIV Positiveआज सुभाष चौराहे पर निकाली जाएगी जागरूकता रैली

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  विश्व एड्स दिवस हर साल एक दिसंबर को मनाया जाता है। इस बार भी आज गुरुवार को एड्स दिवस मनाया जा रहा है। विभिन्न संगोष्ठियां और सुभाष चौराहे पर एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। दरअसल, प्रयागराज में एचआईवी और एड्स के मरीजों की संख्या बढ़ी है। अप्रैल 2022 से नवंबर तक 475 एचआईवी के मामले सामने आ चुके हैं। वही विगत तीन वर्ष में लगभग 1800 एचआईवी के केस सामने आए हैं। इन एचआईवी पीड़ित मरीजों का इलाज़ जनपद के एआरटी सेंटर से चल रहा है। सुभाष चौराहे से रैली का आयोजन किया जायेगा |

एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रोहित ने बताया बताया कि दिवस का उद्देश्य एचआईवी इन्फेक्शन के प्रसार के कारण होने वाली महामारी एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

जानिए, क्या है एचआईवी और एड्स

डॉ. रोहित बताते हैं कि वास्तव में एचआईवी के तीन चरण हैं और एचआईवी का इलाज नहीं कराने पर कम से कम दस साल के अंदर व्यक्ति को एड्स हो सकता है। इसके पहले चरण से पहले व्यक्ति को दो से चार हफ्तों में एचआईवी के लक्षण महसूस होने लगते हैं जबकि पहले चरण में व्यक्ति को फ्लू, थकान, सर्दी और बुखार जैसे लक्षण महसूस होते हैं। दूसरे चरण में एचआईवी का इलाज शामिल है जहां पीड़ित के लक्षणों को दवाओं के जरिए दबाने की कोशिश की जाती है और एचआईवी की फैलने का कम खतरा होता है। तीसरा चरण वो है जिसमें कोई व्यक्ति एचआईवी की दवा नहीं ले रहा है यानी उसे एड्स का खतरा होता है।

कैसे फैलता हैं एड्स

• एच.आई.वी. संक्रमित व्‍यक्ति के साथ यौन संपर्क से।

• एच.आई.वी. संक्रमित सिरींज व सूई का दूसरो के द्वारा प्रयोग करने सें।

• एच.आई.वी. संक्रमित मां से शिशु को जन्‍म से पूर्व, प्रसव के समय, या प्रसव के शीघ्र बाद।

• एच.आई.वी. संक्रमित अंग प्रत्‍यारोपण से।

एड्स रोग से करें बचाव

• जीवन-साथी के अलावा किसी अन्‍य से यौन संबंध नही रखे।

• यौन संपर्क के समय कंडोम का प्रयोग करें।

• मादक औषधियों के आदी व्‍यक्ति के द्वारा उपयोग में ली गई सिरींज व सूई का प्रयोग न करें।

• एड्स पीडित महिलाएं गर्भधारण न करें, क्‍योंकि उनसे पैदा होने वाले‍ शिशु को यह रोग लग सकता है।

• रक्‍त की आवश्‍यकता होने पर अनजान व्‍यक्ति का रक्‍त न लें।

एड्स के हैं यह लक्षण

• गले या बगल में सूजन भरी गिल्टियों का हो जाना।

• लगातार कई-कई हफ्ते अतिसार घटते जाना।

• लगातार कई-कई हफ्ते बुखार रहना।

• हफ्ते खांसी रहना।

• अकारण वजन घटते जाना।

• मूंह में घाव हो जाना।

• त्‍वचा पर दर्द भरे और खुजली वाले ददोरे/चकते हो जाना।