कांच के मंदिर के शिखर तक फहराई 150वीं ध्वजा

Kanpur Zone

कानपुर (www.arya-tv.com) कमला टावर स्थित कांच वाले मंदिर के 150वें वर्ष में उत्सव मनाया जा रहा है। गुरुवार को तीसरे दिन भक्तों ने शोभायात्रा निकाली और ध्वज पताका फहराई। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच महिलाएं सिर पर कलश धारण करके शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकलीं, जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

गुरुवार को बिरहाना रोड स्थित श्री गुजराती जैन मंदिर से प्रातः काल पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं सिर पर कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ कांच वाले मंदिर के लिए निकालीं।

शोभायात्रा पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंदिर पहुंचने पर सभी भक्तों ने विधि विधान से पूजन अर्चन करके भगवान धन्ना सोनी से सुख समृद्धि की कामना की। शुभ मुहूर्त पर मंदिर के शिखर तक 150वीं ध्वज पताका फहराई गई। ध्वजारोहण के बाद सकल जैन संघ ने भजनों पर नृत्य किया और प्रभु से सुख-समृद्धि की कामना की। मनोज कुमार बाबूलाल धारा मंदिर में भगवान का विधि विधान से पूजन हुआ। राहुल जैन ने बताया कि संध्या काल में कोलकाता और बीकानेर से आए गायकों द्वारा मंदिर में भजन की रासधारा का प्रवाह करेंगे। भजन संध्या के बाद भगवान को अर्पित चुरा और विभिन्न प्रकार के मिष्ठान का भोग अर्पित किया जाएगा।

मंदिर की विशिष्टताएं

मंदिर का रंगीन शीशा और मीनाकारी से भव्य स्वरूप भक्तों को आकर्षित करता है। कांच की दीवारों पर राजस्थानी व ईरानी शैली की अद्भुत कला दिखती है। कांच की दीवारों पर बिहार के सम्मेद शिखर (24 में से 20 तीर्थंकर को मोक्ष प्राप्त हुआ) की तरह कृति उकेरी गई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय भंडारी ने बताया कि संकल जैन समाज के लिए यह गौरव का क्षण है। मंदिर की ऐतिहासिकता एक मुकाम तक पहुंच रही है। 150 वें वर्ष के उत्साह को भक्त उत्साह से मना रहे हैं।