जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की हो चुकी है मौत, पुलिस ने कई को किया गिरफ्तार

Prayagraj Zone

प्रयागराज(www.arya-tv.com) प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला तो थम गया है। वहीं उन परिवारों की स्थिति असमंजस में है, जिनके घर का सदस्य अभी भी अस्पताल में भर्ती है। उन्हें अनहोनी का खतरा सता रहा है। डॉक्टर से लेकर पुलिस, प्रशासन और आबकारी अधिकारी उन्हें उचित आश्वासन लगातार दे रहे हैं, मगर स्वजनों के मन में डर समाया हुआ है। हालांकि कहा यही जा रहा है कि पूरी तरह से ठीक होते ही सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

जहरीली शराब से 13 लोगों की जान चली गई

हंडिया के बींदा, संग्रामपट्टी, सराय मंसूर समेत कई गांव में आठ दिन पहले जहरीली शराब से लोगों के मरने की घटना सामने आई। पहले दिन पांच, फिर चार और इसके बाद एक-दो करके 13 लोगों की जान चली गई। शनिवार को किसी की मौत नहीं, लेकिन दो लोगों की हालत बिगडऩे पर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले नौ लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की ओर से लगातार गांवों में मुनादी कराते हुए लोगों को जहरीली शराब न पीने की बात कही, जिसका असर धीरे-धीरे दिखने लगा। रविवार को किसी की मौत न होने पर अफसरों के साथ ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है।

कई लोग हुए गिरफ्तार

हंडिया पुलिस ने अवैध शराब बनाने और बेचने के आरोप में दाउदपुर के उमाशंकर, नटवापार के बेचू चौहान, कनकपुर की सावित्री देवी, अल्लापुर के विपिन पांडेय, हंडिया के रामू कुमार उर्फ मिल्लू, सैदाबाद की प्रतिभा सिंह, चंद्रावती और सुशीला देवी को गिरफ्तार किया गया। एसपी गंगापार धवल जायसवाल का कहना है कि रविवार को अवैध शराब पीने से किसी व्यक्ति को परेशानी होने की कोई सूचना नहीं मिली है। भर्ती लोगों का इलाज अभी चल रहा है। पूरी तरह से स्वस्थ्य होने पर ही उन्हें डिस्चार्ज कराया जाएगा।