- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना तथा उत्तर प्रदेश अन्तराष्ट्रीय व्यापार मेला की तैयारियों की गहन समीक्षा।
- उद्यमियों से उनकी समस्याओं पर की वार्ता
अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन, खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उ0प्र0 शासन अमित मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में आज एक्सपो मार्ट निर्यात भवन, सभागार कैसरबाग, लखनऊ में मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक एवं सम्मानित उद्यमियों से संवाद किया। इस अवसर पर उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग के मण्डलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
मण्डलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य सचिव ने विभागवार योजनाओं की प्रगाति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी अधिकारीगण शासन की मंशानुरूप अपनी विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उत्तर प्रदेश अर्न्तराष्ट्रीय व्यापार मेला जो कि दिनांक 21 से 25 सितम्बर 2023 तक इण्डिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है कि समीक्षा करते हुए पाया कि मण्डल के लक्ष्य के सापेक्ष कम उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिस पर उन्होने निर्देशित किया कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सभी अधिकारीगण अपने-अपने जनपदों से उद्यमियों की सहभागिता यूपीइण्टरनेशनल ट्रेड-शो मेें सुनिश्चित करायें। भारत सरकार की नवीन योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के सन्दर्भ में उन्होने निर्देशित किया योजना में पुश्तैनी व्यवसाय करने वाले लोगों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाये।
इस अवसर पर विभिन्न उद्यमियों ने विभागीय योजनाओं से लाभन्वित होने के बाद विभाग एवं अपर मुख्य सचिव का धन्यवाद किया। जनपद सीतापुर के उद्यमी उत्तम वर्मा, द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा 2 वर्ष पूर्व कोविड काल में पीएमईजीपी योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त कर कृषि उपकरण की निर्माण इकाई स्थापित की गयी। अब उनकी इकाई का कारोबार अच्छा हो रहा है तथा विभाग के द्वारा आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय मेलों में प्रतिभाग करते है।