मई दिवस पर सामाजिक संस्था टीम एपी ने शिकागो के शहीदों को याद किया

Bareilly Zone

Hardoi. मई दिवस पर सामाजिक संस्था टीम एपी ने शिकागो के शहीदों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सामाजिक संस्था टीम एपी के अध्यक्ष एपी सिंह ने श्रमिक इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लगातार 20 वर्षों तक शांतिपूर्वक प्रतीक्षा करने के उपरांत श्रमिकों ने प्रथम मई 1886 को संघर्ष का बिगुल बजा दिया । एक लाख नब्बे हजार मजदूरों ने हड़ताल में भाग लिया! प्रथम मई 1890 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजदूर दिवस के रूप में मनाया गया। मई दिवस भारत में 1923 ईस्वी में पहली बार मनाया गया ।

 

इस अवसर पर कर्मवीर पुलिसकर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों श्री प्रेम विहारी दीक्षित व श्री ओम प्रकाश मिश्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सचिन कुमार सिंह, बृजेश गुप्ता, सुभाष कुमार, गोपाल जी वाजपेई आदि उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का पालन किया गया।