हिंदी दिवस 2019: हिंदी के महत्व को जानकर बदल जाएगी आपकी सोच

# ## National

Hindi diwas 2019: 14 सितंबर को मनाया जाता है हिंदी दिवस। हमारे देश में 22 भाषाएं बोली जाती हैं पर सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा हिंदी है। आज के इस अवसर हम आपको कुछ ऐसे कोट्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके विचारों में परिवर्तन ले आएगी।

हिंदी से जुड़े कुछ विचार जो बदल देंगे आपकी सोच…

“हिंदी उन सभी गुणों से अलंकृत है जिनके बल पर वह विश्व की साहित्यिक भाषाओं की अगली श्रेणी में सभासीन हो सकती है।”
– मैथिलीशरण गुप्त

“जिस देश को अपनी भाषा और अपने साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता।” –
डॉ. राजेन्द्रप्रसाद

“हिंदी स्वयं अपनी ताकत से बढ़ेगी।”
– पं. जवाहरलाल नेहरू

“हिंदी द्वारा सारे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है।”
– स्वामी दयानंद सरस्वती

“मैं दुनिया की सब भाषाओं की इज्जत करता हूँ, परन्तु मेरे देश में हिंदी की इज्जत न हो, यह मैं नहीं सह सकता।”
– विनोबा भावे

“संस्कृत मां, हिंदी गृहिणी और अंग्रेजी नौकरानी है।”
– डॉ. फादर कामिल बुल्के

“सच्चा राष्ट्रीय साहित्य राष्ट्रभाषा से उत्पन्न होता है।”
– वाल्टर चेनिंग

“राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है।”
– महात्मा गांधी

“हिंदी विश्व की महान भाषा है।”
– राहुल सांकृत्यायन