शुरू होने जा रहा है टेस्ट वर्ल्ड कप, इनसे होगा भारत का मुकाबला

शुरू होने जा रहा है टेस्ट वर्ल्ड कप, इनसे होगा भारत का मुकाबला

Game
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक एशेज की शुरुआत एक अगस्त से होगी। इसके साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (टेस्ट वर्ल्ड कप) की शुरुआत भी हो जाएगी। आईसीसी ने यह पहल टेस्ट क्रिकेट को और रोमांचक और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए की है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला एडिशन जून 2021 तक चलेगा, जबकि इसका फाइनल जून 2021 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, इस एडिशन के समाप्त होने के बाद दूसरे एडिशन की शुरुआत होगी, जो अप्रैल 2023 तक चलेगी।
क्या है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप?
टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप कराने का एलान किया था। आईसीसी को इस चैम्पियनशिप का विचार 2009 में आया था। 2010 में इसे स्वीकृति दे दी गई थी। आईसीसी चाहती थी कि 2013 में इसकी शुरुआत हो जाए, लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा हो नहीं सका था और अब इसकी शुरुआत एक अगस्त से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज से होगी।

कितने टीमें हिस्सा लेंगी

आईसीसी टेस्ट  चैंपियनशिप रैंकिंग में काबिज शीर्ष नौ देशों के बीच दो साल तक खेली जाएगी। इस दौरान सभी टीमें छह टेस्ट सीरीज खेलेंगी। इसमें तीन सीरीज वे घर में और तीन विदेश में खेलेंगी। हालांकि, यह चैंपियनशिप राउंड-रॉबिन आधार पर नहीं होगी, जिसमें सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना जरूरी हो। आखिर में जिन दो टीमों के सबसे ज्यादा अंक होंगे, उनके बीच इंग्लैंड में जून 2021 में फाइनल खेला जाएगा।

ऐसे मिलेंगे प्वाइंट्स

हर सीरीज के कुल 120 पॉइंट्स होंगे, जो हर सीरीज में मैचों के आधार पर तय होंगे। एक दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे। वहीं ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।

टेस्ट जीत टाई ड्रॉ हार
2 टेस्ट 60 30 20 0
3 टेस्ट 40 20 13.3 0
4 टेस्ट 30 15 10 0
5 टेस्ट 24 12 8 0

देखें कौन किससे कब भिड़ेगा

आईसीसी
टेस्ट रैंकिंग
टीम कुल मैच होम विदेश इन देशों से मैच नहीं
1 भारत 18 10 (द. अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश) 8 (वेस्टइंडीज,न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया) पाकिस्तान,श्रीलंका
2 न्यूजीलैंड 14 7 (भारत,वेस्टइंडीज,पाकिस्तान) 7 (श्रीलंका,ऑस्ट्रेलिया,बांग्लादेश) इंग्लैंड, द.अफ्रीका
3 द. अफ्रीका 16 9 (इंग्लैंड,श्रीलंका,ऑस्ट्रेलिया) 7 (भारत,वेस्टइंडीज,पाकिस्तान) बांग्लादेश,न्यूजीलैंड
4 इंग्लैंड 22 11 (ऑस्ट्रेलिया,वेस्टइंडीज,पाकिस्तान) 11 (द.अफ्रीका,श्रीलंका,भारत) बांग्लादेश,न्यूजीलैंड
5 ऑस्ट्रेलिया 19 9 (पाकिस्तान,न्यूजीलैंड,भारत) 10 (इंग्लैंड,बांग्लादेश,द. अफ्रीका) श्रीलंका,वेस्टइंडीज
6 श्रीलंका 13 7 (न्यूजीलैंड,इंग्लैंड,बांग्लादेश) 6 (पाकिस्तान,द. अफ्रीकावेस्टइंडीज) भारत,ऑस्ट्रेलिया
7 पाकिस्तान 13 6 (श्रीलंका,बांग्लादेश,द. अफ्रीका) 7 (ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड,इंग्लैंड) भारत,वेस्टइंडीज
8 वेस्टइंडीज 15 7 (भारत, द.अफ्रीका,श्रीलंका) 7(इंग्लैंड,न्यूजीलैंड,बांग्लादेश) ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान
9 बांग्लादेश 15 6 (ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड,वेस्टइंडीज) 9 (भारत,पाकिस्तान,श्रीलंका) इंग्लैंड, द.अफ्रीका