विंग ड्रोन से डिलीवरी करने वाली पहली अमेरिकन कंपनी बनी अल्फाबेट

Technology

अल्फाबेट की विंग ड्रोन के माध्यम से पैकेज डिलीवरी करने वाली अमेरिका की पहली कंपनी बन गई है। क्रिश्चियनबर्ग स्थित वर्जीनिया शहर में एक परिवार ने विंग एप का प्रयोग करते हुए दवाएं मंगाई। वहीं एक अन्य परिवार ने पत्नी के लिए बर्थडे गिफ्ट मंगवाया। हालांकि विंग ने अधिकतर डिलीवरी फेडेक्स द्वारा कराई लेकिन आखिरी की दो डिलीवरी ड्रोन द्वारा की गई।
ड्रोन में खरीदार के घर का पता जीपीएस के जरिए फीड किया जाता है। नेस्ट कहे जाने वाले ड्रोन में 1.3 किलोग्राम का सामान पैक किया गया था और इसे 10 किलोमीटर के दायरे में पहुंचाया गया। एक बार गंतव्य पर पहुंचने के बाद यह ड्रोन जमीन पर नहीं उतरा, इसके बजाय घर के ऊपर तार के माध्यम से पैकेज को उतारा।