मुंबई: अंपन के बाद 120 किमी की रफ्तार से निसर्ग तूफान की एंट्री

# ## National
  • मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश
  • महाराष्ट्र से तटीय इलाकों से टकराया चक्रवात निसर्ग
  • अलीबाद में तूफान निसर्ग का लैंडफॉल, NDRF अलर्ट

चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकरा गया है। निसर्ग तूफान मुंबई में अलीबाग के तट से टकराया है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टकराया है।

कोरोना से सबसे ज्यादा बेहाल महाराष्ट्र में अब महातूफान का प्रहार होने वाला है। तूफान से पहले मुंबई में आंधी बारिश का कहर बनकर बरस रही है। किसी भी वक्त मुंबई से महातूफान टकराने वाला है। 120 साल बाद 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने वाला है।

एनडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात कर दी गई हैं। अंपन के बाद अब निसर्ग तूफान महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा को प्रभावित कर सकता है।