बड़ी खुशखबरी: कारोबारियों के लिए लोन लेना हो जायेगा सस्ता

Business

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बारे में सभी बैंकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि रिटेल और छोटे कारोबारियों के यह लोन अब एक्सटर्नल बेंचमार्क से जोड़े जाएंगे। इससे ऐसे लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।

नए लोगों को मिलेगा फायदा
आरबीआई ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि एक अक्तूबर से सभी तरह के पर्सनल, रिटेल और छोटे कारोबारियों को एक्सटर्नल बेंचमार्क के तहत लोन दिया जाएगा। हालांकि पहले से चल रहे लोन पुराने तरीके से एमसीएलआर, बेस रेट या फिर बीपीएलआर से तब तक जुड़े रहेंगे, जब तक उनका रिपेमेंट या फिर रिन्युअल नहीं हो जाता है। बैंक कोई भी तरह का बेंचमार्क चुनने के लिए स्वतंत्र रहेंगे।

आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि मुख्य ब्याज दर में होने वाले बदलाव का एमसीएलआर आधारित लोन की दरों में स्थानांतरण का अब तक का रिकॉर्ड संतोषजनक नहीं रहा है। इसलिए आरबीआई ने एक सकुर्लर जारी कर बैंकों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि वे एक अक्टूबर 2019 से पर्सनल या रिटेल या एमएसएमई के लिए सभी नए लोन की फ्लोटिंग ब्याज दर को एक बाहरी बेंचमार्क से जोड़ दें।