फोटो सेशन में पीएम मोदी ने सोफे को हटाकर अपने लिए मंगवाई कुर्सी

फोटो सेशन में पीएम मोदी ने सोफे को हटाकर अपने लिए मंगवाई कुर्सी

# ## International

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रूस यात्रा में अपने उदारपन का उदाहरण देते हुए सोफे को छोड़कर अन्य लोगों के साथ कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाई। एक देश के राष्ट्रध्यक्ष होने के कारण उनके लिए विशेष व्यवस्था के तहत वहां पर सोफा रखा गया था लेकिन उन्होंने उसे हटवा दिया। इसका वीडियो रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी का फोटो सेशन के लिए स्वागत करते हैं। जहां वह अपने लिए रखे हुए सोफे को हटाकर बैठने के लिए कुर्सी चुनते हैं। इसके बाद अधिकारी सोफे को वहां से हटाकर साधारण कुर्सी रख देते हैं। गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरलता का उदाहरण आज पुनः देखने को मिला, उन्होंने रूस में अपने लिए की गई विशेष व्यवस्था को हटवा कर अन्य लोगों के साथ सामान्य कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर की।’

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है और लोगों को प्रधानमंत्री का यह भाव काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘कितना अच्छा स्वभाव है। मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। सरलता तो देखिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारे प्रधानमंत्री काफी विनम्र और शांत स्वभाव के होने के साथ ही जमीन से जुड़े हुए हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मोदीजी की सरलता उन्हें दुनिया में सबसे सम्मानिक और ताकतवर नेता बनाती है। वह स्पष्टता से अपनी बात कहते हैं। वह जानते हैं कि देश के लिए क्या अच्छा है। वह अच्छे लोगों के साथ कोमल और उन लोगों के लिए बहुत कठोर हैं जो देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’