फेसबुक के 40 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर जेंडर और लोकेशन हुए लीक

Technology

अमेरिकी मीडिया में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स के फोन नंबर का डाटा लीक हो गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन देशों के यूजर्स पर इसका असर पड़ा है।
यह डाटा भी हुआ लीक
फोन नंबर के अलावा यूजर्स का जेंडर, लोकेशन भी लीक हो गया है। न्यूज वेबसाइट टेक क्रच के अनुसार अमेरिका, वियतनाम और ब्रिटेन में रहने वाले लोग इससे प्रभावित हुए हैं। अमेरिका में 13.3 करोड़ यूजर्स, वियतनाम में 5 करोड़ और ब्रिटेन में 1.8 करोड़ लोगों का डाटा लीक हो गया है।
इसलिए हुआ डाटा लीक
वेबसाइट के अनुसार फेसबुक का सर्वर पासवर्ड से सुरक्षित नहीं था, जिसकी वजह से कोई भी डाटाबेस का एक्सेस ले सकता था। यह बुधवार तक ऐसा ही था। फेसबुक ने भी इस रिपोर्ट के कुछ हिस्सों पर सहमति जताई है। हालांकि उसने कहा है कि जिन यूजर्स का डाटा लीक हुआ है वो 41.9 करोड़ के केवल आधे है।
समाचार एजेंसी से बात करते हुए फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि डाटासेट को नीचे ले लिया गया है और इसका कोई प्रमाण नहीं है कि डाटा लीक हो चुका है।