जानिए सुमित नागल और कोहली का क्या है कनेक्शन

जानिए सुमित नागल और कोहली का क्या है कनेक्शन

Game

भारत के उभरते टेनिस स्टार सुमित नागल ने पिछले हफ्ते यूएस ओपन में कदम रखते ही सनसनी फैला दी थी, जब उन्होंने पहले दौर के मुकाबले में दिग्गज रोजर फेडरर को पहले सेट में हरा दिया. लेकिन अगले तीन सेट जीतकर 38 साल के तजुर्बेकार फेडरर पहले दौर की बाधा पार करने में कामयाब रहे. हालांकि क्वालिफायर सुमित नागल ने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया. नागल के ग्रैंड स्लैम तक पहुंचने में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बड़ा योगदान है.

नागल ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, ‘विराट कोहली फाउंडेशन 2017 से मेरी मदद कर रहा है. मैं पिछले दो वर्षों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था, आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. यदि विराट कोहली ने मेरी मदद नहीं की होती, तो पता नहीं क्या होता.’

नागल ने कहा, ‘इस साल की शुरुआत में जब मैं एक टूर्नामेंट के बाद कनाडा से जर्मनी के लिए उड़ान भर रहा था, तो मेरी जेब में छह डॉलर थे … मदद के बाद बस छह डॉलर… तो कल्पना कीजिए किस हाल में था, लेकिन मैं बच गया. अब चीजें बेहतर होती जा रही हैं. अगर लोग खिलाड़ियों की मदद करते हैं, तो देश में खेल को पनपने में मदद मिलेगी. कोहली की मदद मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

पिछले ही महीने 22 साल के हुए सुमित नागल ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करने वाले 25 साल में सबसे कम उम्र के भारतीय हैं. फेडरर ने अपने पहले दौर के मैच के बाद नागल की खूब तारीफ की थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह बहुत ही ठोस करियर बनाने जा रहा है.’