चमकी बुखार: सुप्रीम कोर्ट की फटकार, 7 दिन में मांगा जवाब

National UP

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए 7 दिन के अंदर बिहार, यूपी और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि बच्चों की मौत का सिलसिला ऐसे ही चल नहीं सकता।

कोर्ट ने कहा कि सरकारों ने बुखार की रोकथाम और इलाज के अब तक क्या क्या किया है। इसकी पूरी जानकारी दे।

आपको बता दें कि मनोहर प्रताप और सनप्रीत सिंह अजमानी कोर्ट में अक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार से हो रही मौतों पर याचिका डाली थी। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि सरकारी सिस्टम इस बुखार का सामना करने में पूरी तरह से फेल रहा है।

आपको बता दें कि बिहार के हालात चमकी बुखार के चलते खराब चल रहे हैं। बिहार में अब तक 150 से ज्यादा मौते हो चुकी हैं।