आरबीआई को दूसरा बड़ा झटका, इस अफसर ने भी दिया इस्तीफा

National UP

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में इस्तीफे का दौर चल रहा है। मोदी सरकार के कार्यकाल में आरबीआई को तीसरा बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। पिछले 7 महीने के भीतर यह दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने दिसंबर में निजी कारण बताते हुए अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

विरल आचार्य को उर्जित पटेल की टीम का हिस्सा माना जाता था। उन्होंने कार्यकाल पूरा होने से 6 महीने पहले इस्तीफा दे दिया।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विरल आचार्य अब न्‍यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के सेटर्न स्‍कूल ऑफ बिजनेस में बतौर प्रोफेसर ज्‍वाइन करेंगे।

आपको बता दें कि विरल आचार्य ने तीन साल के लिए आरबीआई के बतौर डिप्‍टी गवर्नर 23 जनवरी 2017 को ज्‍वाइन किया था। इस हिसाब से वह करीब 30 महीने केंद्रीय बैंक के लिए अपने पद पर कार्यरत रहे।

पिछले कुछ समय से विरल आचार्य नाराज चल रहे थे। वह नए गवर्नर शक्तिकांत दास के फैसलों से अलग विचार रखते थे।