खुशखबरी: 1148 रुपये सस्ता हुआ सोना-चांदी, जल्द करें खरीदारी

# Business

रुपये में मजबूती और कमजोर वैश्विक संकेतों से बृहस्पतिवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 766 रुपये सस्ता होकर 40,634 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा। चांदी भी 1,148 रुपये सस्ती होकर 47,932 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही। बुधवार को सोना 41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा था, जबकि चांदी 49,080 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में गिरावट का रुख रहा। न्यूयॉर्क में सोना 1,546 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 17.93 डॉलर प्रति औंस रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एडवायजरी प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि अमेरिका और ईरान के गंभीर सैन्य टकराव की स्थिति से एक कदम पीछे हटने के बाद सोने में गिरावट रही। निवेशकों ने वैश्विक शेयर जैसे जोखिम वाले एसेट में निवेश किया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में कमजोरी और रुपये के मजबूत होने से घरेलू बाजार में सोने की कीमतें प्रभावित हुईं। इसके अलावा, अमेरिका-ईरान में तनाव कम होने से वैश्विक बाजारों में स्थिरता लौटी और डॉलर के मुकाबले रुपये में 48 पैसे की मजबूती रही। उन्होंने कहा कि शादी-विवाह के सीजन की खुदरा मांग पर भी बाजार की निगाह रहेगी।
तनाव में नरमी से रुपया 48 पैसे मजबूत
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने से बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे मजबूत होकर 71.21 पर बंद हुआ। अंतरबैंक मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 71.44 पर खुला और कारोबार के दौरान 71.52 से 71.17 के दायरे में रहा। आखिर में यह 71.21 पर बंद हुआ। दोनों देशों के बीच तनाव में कमी के अलावा कच्चे तेल की कीमतों के अचानक नीचे आने से भी रुपये को समर्थन मिला। डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 71.70 पर बंद हुआ था।