अगर शरीर में निकल रही है गांठ तो हो सकता है लिपोमा

Health /Sanitation

अभी हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह के कंधे के ऊपरी हिस्से में गांठ की वजह से सर्जरी करनी पड़ी। ये गांठ एक तरीके की चर्बी की गांठ होती है जिसे ट्यूमर भी कह सकते हैं। तो आइए जाने लिपोमा कैसे होता है और इसके क्या नुकसान हैं।
क्या होता है लिपोमा
लिपोमा एक तरह की चर्बी की गांठ होती है। जो शरीर के किसी भी हिस्से में उभरी हुई सी नजर आती है। ये गांठ कंधे, गर्दन, पीठ, हाथ और पैर कहीं भी हो सकती है। हांलाकि इस गांठ में सामान्यत: दर्द नहीं होता लेकिन कभी-कभी यह दर्द वाली गांठ का रूप ले लेती है।
क्यों होता है लिपोमा
शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाली इस गांठ का अभी तक कोई ठोस कारण पता नहीं चला है। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी के लिए आनुवांशिक कारण जिम्मेदार होते हैं।
क्या है इलाज
इस बीमारी का सबसे स्थायी इलाज है सर्जरी। सर्जरी के माध्यम से त्वचा के निचले हिस्से में बनी गांठ को हटा कर वहां पर एक ट्यूब डाल दी जाती है। ये ट्यूब वसा की कोशिकाओं से अतिरिक्त वसा को सोखने का काम करती हैं।