योगी सरकार ने इंडो-इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट स्थापना हेतु जमीन उपलब्ध करवाई

Lucknow Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) मंत्रिपरिषद ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा जनपद कौशाम्बी के लिए स्वीकृत इंडो-इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट की स्थापना हेतु ग्राम कोखराज, तहसील सिराथू, जनपद कौशाम्बी में कृषि विभाग, UP के स्वामित्व की आराजी/गाटा संख्या-2099 में उपलब्ध कुल भूमि 11.573 हेक्टेयर में से मात्र 09 हेक्टेयर भूमि उद्यान विभाग, UP के नाम निःशुल्क हस्तांतरित कराये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

जनपद कौशाम्बी में ‘इण्डो-इजराइल सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट’ की स्थापना के लिए 651.64 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इसमें 390.984 लाख रुपये केन्द्रांश तथा 260.656 लाख रुपये राज्यांश सम्मिलित है। जनपद कौशाम्बी में अमरूद के उत्पादन का बड़ा क्षेत्र स्थित है।

प्रयागराज मण्डल में मुख्य रूप से आम, अमरूद, आंवला के फल पट्टी क्षेत्र हैं तथा टिश्यू कल्चर केले की खेती भी व्यापक पैमाने पर की जाती है। वर्तमान में इन फसलों के पौध परम्परागत तरीके से तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

नवीन तकनीकी से विभिन्न प्रजाति के फल पौध उत्पादित कर जनपद कौशाम्बी सहित आसपास के जनपदों के किसानों को उपलब्ध कराने, उन्हें नवीनतम तकनीकी विधाओं से परिचित कराने तथा प्रदर्शन के माध्यम से कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘एकीकृत बागवानी विकास मिशन’ योजना के अन्तर्गत सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट की स्थापना का निर्णय लिया गया है।

इसकी स्थापना से प्रतिवर्ष नवीनतम तकनीकी के माध्यम से रोगमुक्त उच्च गुणवत्ता के लगभग 50 हजार फलदार पौधे उत्पादित होंगे, जो कृषकों को लागत मूल्य पर उपलब्ध कराये जाएंगे। ‘इण्डो-इजराइल सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट’ में हाईटेक नर्सरी, पॉली हाउस, नेट हाउस, प्रदर्शन ब्लाॅक आदि की व्यवस्था होगी।