याहू के दिवानो को लगा झटका, मैसेंजर हुआ क्यू बंद?

Technology

(Arya Tv Lucknow)  shivam 

याहू मैसेंजर को युस करने वाले लोगों को लगा झटका, इंस्टेंट मैसेजिंग की दुनिया से जिसने लोगों को रूबरू कराया और आपके डेस्कटॉप व मोबाइल में ख़ास जगह बना ली, मैसेजिंग की दुनिया में क्रांति लाने वाला वही याहू मैसेंजर अब पूरी तरह बंद हो गया है.

याहू मैसेंजर का उपयोग करने वाले लोगों का इस पर क्या कहेना होगा, याहू मैसेंजर का जो लोग उपयोग करते हैं उनको एह बात सुनकर केसा लगेगा और उनका इस पर क्या कहना होगा|

एक समय ऐसा था जहाँ याहू मैसेंजर हर व्यक्ति के फोन में राज करता था और लोग भी इसे प्रसंद करते थे पर सबसे बड़ा सवाल या हैं कि ऐसा क्या हुआ जिसके करण याहू मैसेंजर को बंद करना पढ़ रहा हैं,

Image result for yahoo messenger

क्या याहू मैसेंजर के दिवानो को ऐ बड़ा झटका हैं.  

 पहली इंस्टेट मैसेजिंग सर्विस में से एक माना जाता है. एक समय था जब कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के पास इसके न होने की कल्पना नहीं की जा सकती थी  

लेकिन, याहू ने 17 जुलाई से अपनी मैसेजिंग सर्विस याहू मैसेंजर को बंद कर दिया है. इससे पहले याहू ने कहा था, ”हमने नया और बेहतर कम्यूनिकेशन टूल लाने के लिए याहू मैसेंजर को बंद किया है जो उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के ज़्यादा अनुरूप हो.”

 

लेकिन जिसने मैसेजिंग की दुनिया में एक समय तक राज किया और दूसरी कंपनियों को इस क्षेत्र में आने की राह दिखाई, आखिर वो ही बदलते वक्त के साथ कैसे पिछड़ गया. आज याहू मैसेंजर को बंद करने की नौबत क्यों आई.