गलत विचार ही ​विनाश का कारण !

# ## Education

आर्य टीवी मीडिया प्लेटफार्म लगातार अपने दर्शकों को कोरोना के भय से बाहर निकालने के लिए प्रतिदिन कोई न कोई ऐसी स्पेशल स्टोरी आपके समक्ष प्रस्तुत करता है जिससे आप का मन कुछ ताजा हो जाए और आप अपने आप को स्वस्थ महशूस करें। इसी कड़ी में रोज की तरह आज भी हमारे विशेष संवाददाता विशाल सक्सेना हमारे मन में उठने वाले सही विचारों और गलत विचारों से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में कुछ बातें आपेसे शेयर करेंगे।

गलत विचारों पर 100% प्रतिबंध हो।

  • इन्हीं विचारों के चलते न जाने कितने धर्म, कितने देश बर्बाद हुए और एक गलत विचार न्यूक्लीयर हथियारों से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है, और यह मेरा व्यक्तिगत मामना है कि इसी के चलते आज पूरा विश्व तीसरे विश्व युद्ध  की ओर बढ़ सकता है।
  • विचारों के सही उपयोग से अद्भुत शक्तियां पायी जा सकती है, भाग्य बदला जा सकता है एवं तमाम समस्यांए सुलझायी जा सकती है। विचार स्वयं पर और दूसरों पर भी गहरा विचार डालते है।
  • एक पुरानी कहावत है कि, रोते हुए जाओगे तो मरे की ही खबर लाओगे। Pessimism and Negativity are as dangerous as blood sugar, cancer, heart attack.
  • हार्ट अटैक का इंसान बच सकता है, कैंसर का इंसान बच सकता है पर Negaitive इंसान न तो बचता है और न ही बचने देता है और अपने आस- पास के कम से कम 20 किलोमीटर के दायरे को प्रभावित करता है।

निराशावादी (pessimist) व्यक्ति वो होता है जिसको आप दूध के दरिया में दूध लाने भेजोगे या शहद के दरिया से शहद लाने भेजोगे तो भी वो खाली हाथ ही वापस आएगा और अपने साथ लायेगा कि ब्लड शुगर, डायबि्टीज़ हो जायेगी तो मैं खाली हाथ ही आ गया। ऐसे लोगों को हर अच्छाई में बुराई ही नज़र आती है आप कहीं भेज दो लौटेगा खाली हाथ ही। आप इनसे इनकी फायदे की भी बात करोगे तो भी इनको बुराई ही नज़र आएगी।

  • आपने आधा गिलास भरा या आधा खाली ये तो सुना ही होगा कि कुछ को आधा खाली नज़र आता है कुछ को आधा भरा, दोस्तों चीज़ें कैसे दिखती है यह महत्वपूर्ण नहीं है, आप उनको कैसे देखते हो यह महत्वपूर्ण है।
  • आप ऐसे लोगों से दूर ही रहना, यह इतने खतरनाक होते है कि अपने संगत में रहने वालों को बर्बाद करके ही छोड़ते है।

दोस्तों, कुछ चीज़ें आपके हाथ में कभी नहीं होंगी तो आपको बिलकुल भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है कि आपका जन्म कहाँ होगा, आपके माँ-बाप कौन होंगे, आपके पड़ोसी कौन होंगे कुछ चीज़ें आपके हाथ में कभी नहीं होगी, ब्रूस-ली का एक पैर एक इंच छोटा था फिर भी उसको कभी टेंशन नहीं थी कि वो फाइट कैसे करेगा, 5000 पंच रोज मारता था और उसका एक बहुत अच्छा स्टेटमेंट है कि मैं कभी उस आदमी से नहीं घबराता जिसने लड़ाई में 10,000 तरीके अपनाए हुए है और 10,000 तरीकों से फाइट करता है, मैं उस आदमी से घबराता हूँ जिसने एक ही तरीका 10000 बार अपनाया हुआ है, उससे मैं डरता हूँ।

https://www.aryakul.org.in/ 

दोस्तों, आप अपने घर का कूड़ा साफ़ कर सकते है पर अगर कोई आपके दिमाग में नेगेटिविटी का कूड़ा एक बार डाल जाये तो वो साफ़ नहीं हो सकता। आप जितना भी साफ़ करे कहीं न कही उसके कीटाणु दिमाग में ही रहते है। आपको सिर्फ एक काम ही करना है कि जो नेगेटिव व्यक्ति आपके संपर्क में है उसके लिए तत्काल प्रभाव से अपने दरवाज़े बंद कर लेने चाहिए। ऐसे लोग तो खुद भी गलत करेगे और आपसे भी गलत ही करवायेगे।

  • कुछ लोगों को अच्छाई में बुराई दिखती है और ऑपटिमिस्ट व्यक्ति मुश्किल वक़्त में भी रास्ता खोज लेते है। Achiever creates an antenna to attract a positive thoughts and builds a circuit breaker to disconnect negative thoughts. दोस्तों सर्किट ब्रेकर लगाना बहुत ज़रूरी है।
  • A person with positive attitude is unstoppable and can work in any condition. On the contrary, with thousand of aminities, a negative person cannot perform in any condition.
  • Pessimist व्यक्ति हमेशा गलतियां ढूंढने में लगा रहता है उसको कभी अच्छी चीज़े नहीं दिखती और जैसे ही उसे गलती दिखती है वो बहुत खुश हो जाता है कि देखा ढूंढ लिया।

आज का यह आर्टिकल इसलिये है ताकि हम अपनी सोच बदल सके, सोच बदलने से ही हम देश को बदल सकेंगे। एक प्रयास अपनी प्रगति के लिए और अपने देश की प्रगति के लिए।

“सोच बदले, देश बदले।
स्वस्थ रहिये मस्त रहिये।
घर पर रहिये सुरक्षित रहिये।
#Stay Home Stay Safe.”

जय हिंद। आपका दोस्त, विशाल सक्सेना  अपने विचारों को aryatvup@gmail.com  इस मेल पर शेयर करें।

https://www.aryakul.org.in/