सड़क को खोदकर डाल गए कर्मचारी, लोगों को हो रही परेशानी

Bareilly Zone UP

बरेली (www.arya-tv.com) स्मार्ट सिटी की रैंकिंग पर निगाह गड़ाए बैठे रहने वाले नगर निगम के अफसरों ने संजयनगर और उसके आसपास के इलाकों को कई महीनों से मुश्किल में डाल रखा है। संजयनगर से तुलाशेरपुर तक बन रही सड़क का निर्माण तीन महीने से बंद पड़े होने की वजह से रास्तों पर निकलना दूभर हैं। कहीं मिट्टी और मलबे के ढेर पड़े हैं तो कहीं सड़क कटी पड़ी है।

संजयनगर में घुसते ही यहां मोड़ के पास नगर निगम ने मिट्टी के दो ढेर सड़क पर ही छोड़ दिए हैं। ट्रैफिक भी इन्हीं ढेरों के ऊपर से गुजरता है जिसकी वजह से उनके बीच की मिट्टी बैठ गई है और एक रास्ता जैसा बन गया है।

इसके आगे संपवेल की लाइन डालने के लिए डामर की सड़क काटी गई थी जो अब तक उसी तरह कटी पड़ी है। दोपहिया वाहनों को यहां तगड़ा झटका लगता है और कई बार उन पर सवार लोग नीचे भी आ गिरते हैं। लोगों के मुताबिक मिट्टी के ढेरों को सड़क पर पड़े छह महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है। फिर भी उन्हें यहां से हटाया नहीं गया है।

संजयनगर मोड़ की तरह त्रिमूर्ति चौराहे के पास भी मिट्टी का ढेर और मलबा छोड़ दिया गया था। काफी दिन यहां से धूल उड़ती थी, अब लोगों के गुजरने से यहां मिट्टी तो बैठ गई है लेकिन करीब ढाई फुट ऊंचा ब्रेकर तैयार हो गया है। पूरी सड़क पर बजरी भी उधड़ी हुई पड़ी है जिस पर अक्सर गाड़ियां फिसलती रहती हैं। इलाके के पार्षद वीरेंद्र पटेल ने बताया कि आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अधिकारियों से बार-बार कहने के बाद भी सड़क नहीं बन रही है।